पीएम मोदी के खिलाफ अमेरिका से बयान दिलवाना चाहता था पाकिस्तानी पत्रकार, वाइट हाउस ने चालाकी पकड़कर लगाई फटकार, बोलती बंद
Updated on
14-05-2025 01:54 PM
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को लेकर सवाल पूछता है, बल्कि उसके सवाल आज से नहीं, बल्कि हमेशा से भारत को लेकर ही होते है। लिहाजा वाइट हाउस के लिए पाकिस्तानी पत्रकार सिर्फ मजाक का पात्र बनकर रह गया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमेरिका से टिप्पणी करवाना चाहता था, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को फटकार लगा दी।
अमेरिका ने बुधवार को उस वक्त पाकिस्तानी रिपोर्टर की बोलती बंद दी, जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव कम करने की वार्ता का विरोध करने का आरोप लगाया था। अपने सवाल में पाकिस्तान के रिपोर्टर ने पूछा था कि "पाकिस्तान, अमेरिका द्वारा किए गए प्रयासों का स्वागत करता है और पाकिस्तान सरकार का मानना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच शांति ला सकते हैं, तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल सकता है।" रिपोर्टर ने आगे कहा कि "वह वही सज्जन हैं जिन्हें 10 साल पहले तक अमेरिका आने की अनुमति नहीं थी।"
पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद पाकिस्तान संवाददाता ने आगे पूछा कि "क्या अमेरिका इस बात से निराश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शांति समझौते का स्वागत नहीं किया? उनके सवालों को सुनने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि 'अमेरिका का ध्यान सिर्फ युद्धविराम पर था।' अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता थॉमस पिगोट ने कहा कि "यह देखकर हमें खुशी हो रही है। हमारा ध्यान इसी पर है। हम चाहते हैं कि युद्ध विराम कायम रहे, और हम सीधे संवाद को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। हमारा ध्यान यहीं है। हमारा ध्यान इसी पर रहेगा और राष्ट्रपति ने इस पर बात की है।" वहीं पाकिस्तानी पत्रकार के नोबेल पुरस्कार वाली बात पर अमेरिकी प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा कि 'ट्रंप एक पीसमेकर हैं।' पिगॉट ने कहा कि "डोनाल्ड ट्रंप एक पीसमेकर हैं, वो शांति को महत्व देते हैं। वो डील करते हैं और अमेरिका फर्स्ट उनके एजेंडे में है, जिसे उन्होंने आगे बढ़ाया है और शांति की तलाश के लिए संघर्ष को खत्म करना चाहा है।"इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने फिर पूछा कि "क्या ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तरफ से इजरायल निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो ड्रोन इस्तेमाल किए, वे इजरायल निर्मित ड्रोन थे। और डोनाल्ड ट्रंप जो अब्राहम अकॉर्ड के जरिए यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों को एक साथ लाना चाहते हैं, क्या ऐसे में इजरायली ड्रोन का पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल होना पाकिस्तान और इजरायल के संबंध को और जटिल बनाएंगे?" इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि 'वॉशिंगटन का ध्यान सिर्फ युद्धविराम पर है और दोनों पक्षों के बीच में सीधे संवाद पर है और इससे ज्यादा टिप्पणी की जरूरत नहीं है।'
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…