'भारत से 14 साल आगे निकल जाएगी पाकिस्तानी एयरफोर्स', चीन से पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी, बड़ा खतरा
Updated on
05-10-2024 02:05 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ाने में लगा है। पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने चीन के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट FC-31 को खरीदने का फैसला किया है। पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे पाकिस्तान एयरफोर्स भारत से कई साल आगे निकल जाएगी। पाकिस्तानी वायु सेना के रिटायर्ड अधिकारी एयर कमोडोर जिया उल हक शमशी के मुताबिक अगर पाकिस्तान एफसी-31 का अधिग्रहण कर लेगा तो वह भारत से 12-14 साल आगे निकल जाएगा। इससे भारतीय वायु सेना पर रणनीतिक लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा, 'इस बात की उम्मीद नहीं है कि उस अवधि के अंदर भारत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को पा सकेगा, जो पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बढ़त देगा।' इस एयरक्राफ्ट को चीन के शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन की ओर से बनाया गया है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तानी वायुसेना ने संकेत दिया था कि वह चीन से पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट खरीदेगा।
पाकिस्तान खरीदेगा एफसी-31
पाकिस्तानी एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने कथित तौर पर पिछले साल एक कार्यक्रम में उल्लेख किया था कि एफसी-31 जल्द ही एयरफोर्स में शामिल होगा। उन्होंने कहा था, 'एफसी-31 के अधिग्रहण को लेकर पहले बातचीत हो चुकी है, जो जल्द ही पाकिस्तानी वायु सेना का हिस्सा बन जाएगा।' हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि PAF ने FC-31 पर प्रशिक्षण के लिए पायलटों के एक समूह को पहले ही चीन भेज दिया है।
भारत के पास नहीं हैं पांचवी पीढ़ी के जेट
एफसी-31 फाइटर जेट जे-20 'माइटी ड्रैगन' के बाद चीन की ओर से विकसित दूसरा स्टील्थ लड़ाकू विमान है। यह निर्यात के लिए नहीं बनाया गया है। विशेष रूप से यह चीनी वायु सेना की ओर से इस्तेमाल किया जाएगा। एफसी-31 के शामिल होने से पाकिस्तान के पास चीनी लड़ाकू विमानों की लिस्ट और बढ़ जाएगी। ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि पाकिस्तानी पायलट एफसी-31 का प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि चीन और पाकिस्तान के बीच पांचवीं पीढ़ी के विमानों को लेकर खिचड़ी पक रही है।
यह भारत की चिंता बढ़ाने वाला है। उसके पास अभी सुखोई एसयू-30 एमकेआई और राफेल जैसे 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स का कहना है कि एफसी-31 की खरीद से पाकिस्तान अपने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज 5 को बदलना चाहता है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन…
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग या मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल ने तीन लोगों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। ट्रूडो पर…