जबलपुर, २६ सितंबर । घमापुर थाना अतंर्गत मिश्रा इंटरप्राईजेज के सामने शराब पीने के लिये रुपये की मांग करने वाले दो बदमाशों ने एक युवक के साथ गालीगलौज व मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया हैं।
घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी कुआं निवासी ३० वर्षीय रामसिंह राजपूत गत रात लगभग ८.३० बजे शीतलामाई से अपने घर जा रहा था। मिश्रा इंटरप्राईजेज के सामने अंकित चौधरी, कल्लू बाबा राजपूत शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगे, जिन्हें मना किया तो, दोनों गालीगलौज करने लगे, गाली देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट की और अंकित चौधरी ने चाकू से उसके नाक, पीठ, कमर पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२७, ३२४, ५०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया हैं। आरोपी फरार हैं।