मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है।
सर्विस मीट कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद ग्रुप डिस्कशन किया जाएगा, जिसमें वनों की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी।
पहले दिन होगा कल्चरल प्रोग्राम
आईएफएस सर्विस मीट का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलने वाला है। पहले दिन दोपहर बाद कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन सुबह से शाम तक भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आईएफएस अधिकारी और उनके परिजन अलग-अलग खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
सर्विस मीट के शुभारंभ के मौके पर खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव (वन) अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव और आईएफएस अधिकारियों व परिजनों की उपस्थिति में रजा काजमी (वन और वन्य प्राणी इतिहासकार) का उद्बोधन होगा।
इस कार्यक्रम में आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाग की योजनाओं की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि पिछले साल आईएफएस सर्विस मीट की तीन बार तारीख बदली गई थी और अंततः इसे स्थगित कर दिया गया था।
भोपाल में तीन दिनी आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। शनिवार को बोट क्लब पर रेस में अफसरों ने परिवार के साथ नाव चलाई थी। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। शनिवार दोपहर में अरेरा क्लब में फुटबॉल, कैरम, फन गेम्स समेत अन्य एक्टिविटी हुई थी।
कई आईएएस अधिकारी अपनी टीम के साथ व्यंजन बनाने की कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी शामिल हुए थे। रात में डीजे नाइट का प्रोग्राम में फैमिली के साथ डांस किया। दो साल बाद हो रही सर्विस मीट को लेकर इस बार अफसरों और उनके परिजनों में उत्साह दिखा।