जबलपुर, २६ सितंबर । पनागर थाना अतंर्गत तिवारी खेड़ा में व्हाटसएप चैट में गालीगलौज करने से मना करने पर एक बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिवारी खेड़ा निवासी २३ वर्षीय रोहित काछी का दोस्त रैपुरा निवासी सत्यम दाहिया ने उसे बताया कि उसके गांव का अभिषेक यादव व्हाटसएप पर गालीगलौज कर चैट करता है। गत सुबह लगभग १०.३० बजे अभिषेक यादव घर के सामने मिला तो रोहित ने व्हाटसएप में गालीगलौज क्यों करता है कहा, तो इसी बात पर से अभिषेक उसके साथ गालीगलौज करने लगा और जेब से चाकू निकालकर उसके कमर पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, २३२, ३२४, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी फरार है।