जबलपुर, २६ सितंबर । कोतवाली थाना अतंर्गत मक्रवाहिनी मंदिर के पास निवाड़गंज, कबूतरखाना में जिंदावली खेलने व खिलवाने वालें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी ४ हजार रुपये, रैग्जीन, जब्त कर लिया है। इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने ग्रीन सिटी गली नंबर ११ में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर ८ जुआड़ियों को गिरफ्तार कर ७ हजार ५०० रुपये जब्त कर लिये हैं।
कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्रवाहिनी मंदिर के पास निवाड़गंज कबूतरखाना निवासी पीयूष चौरसिया, गढ़ा फाटक लार्डगंज निवासी अंशुल त्रिवेदी, कोतवाली के पीछे निवासी अमित सोनी, राजीवगांधी नगर चेरीताल निवासी पंकज सोनी, ललपुर लोधी मोहल्ला ग्वारीघाट निवासी आशीष ठाकुर को जुआ मन्ना खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी ४ हजार रूपये एवं एक रैगजीन का पर्दा, सट्टा चार्ट, एवं ०२ सट्टा पट्टी जब्त कर, सभी के विरूद्ध धारा ४ए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ग्रीन सिटी में चल रहा था जुए का फड़...............
जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नगदी ७ हजार ५०० रुपये जब्त कर लिया है। पुलिस ने सभी जुआड़ियोें के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया हैं।
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गली नंबर ११ ग्रीन सिटी माढ़ोताल निवासी राकेश ठाकुर, और प्रदीप लोधी, पुरानी बस्ती माढ़ोताल निवासी शैलेन्द्र केवट, संचार नगर माढ़ोताल निवासी इंदर राजपूत एवं पप्पू सोनी, सुहागी अधारताल निवासी सुमित शर्मा, एकता चौक विजय नगर निवासी लखन झारिय, विक्रम नगर विजय नगर निवासी राहुल रैकवार को गली नंबर ११ निवासी अंकुर विश्वकर्मा अपने घर में जुआ-मन्ना खिला रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंकुर विश्वकर्मा के घर दबिश देकर सभी जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी ७ हजार ५०० रूपये जब्त कर लिया हैं। पुलिस ने सभी जुआड़ियों के विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।