जिहाद पाक फौज की ट्रेनिंग का हिस्सा... ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस पर जवाब देते जनरल चौधरी के मुंह से निकला सच
Updated on
12-05-2025 02:45 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान आर्मी ने कहा है कि जिहाद उनकी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। पाक सेना के अफसर और प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने ये बात कही है। भारत के साथ तनाव को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने जिहाद को पाकिस्तान आर्मी से जोड़ा है। उन्होंने भारत के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन के नाम पर हुए सवाल पर पाकिस्तानी सेना के इस्लाम से जुड़ाव पर जोर दिया। चौधरी ने कहा कि ये पाक आर्मी चीफ की इस्लामी विचारधारा का भी असर है। इसे पाक आर्मी पर कट्टरपंथ को बढ़ावे देने के आरोपों के कबूलनामे की तरह देखा जा रहा है।
अहमद शरीफ चौधरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने जो कार्रवाई की है। इसमें इस्लामी शब्दावली का इस्तेमाल काफी ज्यादा हुआ है। इसमें खासतौर से भारत के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन का नाम 'बुनयान उल मरसूस' रखना और सुबह के वक्त मिसाइल हमला करने जैसी चीजें हैं। इस पर शरीफ ने कहा कि निश्चित रूप से इसकी वजह इस्लामी है।
ईमान, तकवा जिहाद...
चौधरी ने कहा, 'पाकिस्तान की एयरफोर्स और फौज की जो ट्रेनिंग है, उसमें इस्लामी मूल्य शामिल है। ईमान, तकवा और जिहाद को पाक आर्मी का आधार कहा जा सकता है। हमारे आर्मी चीफ असीम मुनीर भी इस्लाम में आस्था रखने वाले हैं। इसका भी असर दिख रहा है। ऐसे में ये जो नाम 'बुनयान उल मरसूस' रखा गया। ये बताता है कि अल्लाह के रास्ते में लड़ने वाले स्टील वॉल (शीशा पिघलाई दीवार की तरह होते हैं)।'
चौधरी ने पाक सेना के जिस इस्लामीकरण की बात की है। उसमें पूर्व पाक सेना प्रमुख और सैन्य तानाशाह जनरल जिया उल हक का काफी 'योगदान' है। साल 1976 में जिया ने पाक सेना के लिए जिन्ना के 'विश्वास, एकता, अनुशासन' के आदर्श वाक्य को ईमान, तकवा और जिहाद फीसबीलिल्लाह (विश्वास, ईश्वर की आज्ञा मानना और धर्म के लिए लड़ना) से बदल दिया। डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इसी का जिक्र ऑपरेशन बुनियान मरसूस के सवाल पर किया है।पाकिस्तान के आर्मी चीफअसीम मुनीरकी ओर से हालिया समय में लगातार ऐसे बयान आए हैं, जो पाकिस्तान की इस्लामी पहचान पर जोर देते हैं। मुनीर ने बार-बार टू नेशन थ्योरी और हिंदू-मुसलमान के दो अलग कौम होने की बात भी कही है। भारत के साथ संघर्ष के दौरान भी पाकिस्तानी सेना और अफसरों ने लगातार धार्मिक नारों का इस्तेमाल किया।
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…