मथुरा नौहझील पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक ईरानी चोर को पकड़ा है। मंगलवार की रात यमुना एक्सप्रेसवे के बाजना कट के निकट एक कार चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। कार में बैठे गए युवक से पूछताछ की गई तो वह युवक संदिग्ध निकला।पकड़े गए युवक से पूछताछ में पता चला कि विदेशी युवक भाड़े पर गाड़ी लेकर यमुना एक्सप्रेस वे व आसपास के कस्बों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पकड़े गए युवक से 11,500 की नकदी, एक कार व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
* वृंदावनः नवरात्र में भक्तों को दर्शन देंगे ठाकुर बांकेबिहारी, कोविड प्रोटोकॉल का करेंगे पालन*
एसओजी प्रभारी धीरज गौतम व रोहित चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम पुरिया सिरजाफर पुत्र मनसूर थाना फारदिस जिला थैरान सिटी ईरान बताया है। हाल में यह युवक नई दिल्ली के लाजपत नगर में रहता है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि ईरान के रहने वाले पुरिया नाम के चोर के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं, उसका चालान कर दिया।