Select Date:

ब्रह्मोस, आकाश जैसे भारतीय हथियारों का कहर, चायनीज बम फुस्स.. ऑपरेशन सिंदूर से भारत के फैन बने अमेरिकी एक्सपर्ट, बताया मॉडल

Updated on 14-05-2025 01:56 PM
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और भारत का मिशन कितना कामयाब रहा है, धीरे धीरे इसको लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स एनालिसिस करने लगे हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद जश्न जरूर मना लिया, लेकिन वक्त बीतने के साथ जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसे देख पाकिस्तानी जनता भी अब हताश होकर कहने लगे हैं कि पाकिस्तान फौज ने उन्हें उल्लू बना दिया है। अमेरिका के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी जॉन स्पेंसर ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे खास बात ये थी कि भारत ने स्वदेशी हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया है और ना सिर्फ विरोधियों को, बल्कि इंटरनेशल कम्युनिटी को भी एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत किस तरह से हथियारों का इस्तेमाल करता है, उसकर दुनिया की नजर थी।

जॉन स्पेंसर, जो अमेरिका के मॉडर्न वॉर इंस्टीट्यूट में 'शहरों में लड़ी जाने वाली लड़ाई' पढ़ाते हैं, उन्होंने कहा है कि भारत के घरेलू हथियार काफी कारगर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान ने जो चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया है, वो फ्लॉप साबित हो गये हैं। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत सबसे पहले हमले में पाकिस्तान में स्थिति आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देते हुए भारत में जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर में नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसका भारत ने फिर से करारा जवाब दिया था।
भारत के स्वदेशी हथियारों से पाकिस्तान में तबाही
पाकिस्तान ने भारत के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, लेकिन भारत ने तमाम ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान का एक भी ड्रोन और मिसाइल भारत में अपने टारगेट को हिट नहीं कर पाया। भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, जिनमें रूसी एस-400 और स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस एक्टिव था, उसने पाकिस्तान के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही उड़ा दिया।
जॉन स्पेंसर ने एक एनालिसिस रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मेक इन इंडिया' के जरिए भारत ने डिफेंस सेक्टर में जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्होंने लिखा है, कि साल 2014 में भारत की सेना की जरूरत का 32 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा होता था, लेकिन 2024 में 88 प्रतिशत गोला बारूद भारत खुद उत्पादन करता है। इसके अलावा भारत खुद ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉञ्चर का उत्पादन करता है। इसके अलावा भारत ने अब खुद का रडार सिस्टम और आर्टिलरी सिस्टम को तेजी से बनाना शुरू कर दिया है। ये भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि मौजूदा समय में दुनिया जिस मोड़ पर है, वहां कोई भी देश किसी को हथियार नहीं देना चाहेगा। हर देश किसी ना किसी तकह से युद्ध में फंसे हैं या उनपर युद्ध में फंसने का खतरा है। ऐसे में भारत अपने मेक इन इंडिया हथियारों की बदौलत एक लंबी लड़ाई के लिए भी तैयार था। उन्होंने लिखा है कि 'ये सिर्फ भारत की राष्ट्रीय उपलब्धि नहीं है, बल्कि ये आधुनिक युद्ध में सैन्य तत्परता का मॉडल है।'

चीनी हथियारों पर पाकिस्तान की अत्यधिक निर्भरता
पाकिस्तान अपनी जरूरत का 81 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अब चीन से खरीदता है। पाकिस्तान की सेना HQ-9/P, LY-80, और FM-90 जैसी चीनी सिस्टम पर बहुत ज्यादा निर्भर है। लेकिन चीन के ये हथियार युद्ध के दौरान भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाने में बार बार नाकाम हो रहीं थीं। पाकिस्तान की नाकामी का भारत ने जबरदस्त फायदा उठाया और लाहौर और चकवाला में पाकिस्तान सेना की चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारत की DRDO की एंटी-ड्रोन सिस्टम और इंटीग्रेटेड काउंटर-यूएस ग्रिड से युक्त एक कॉर्डिनेटेड नेटवर्क ने पाकिस्तान की तमाम मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया। जबकि भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायु सेना ने लाहौर में चीनी एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम के साथ साथ पाकिस्तान के स्ट्रैटजिक स्थलों को बुरी तरह से तबाह कर दिया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
 19 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
 19 May 2025
इस्‍लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्‍तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
 19 May 2025
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
 19 May 2025
इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में कई इलाकों में हवाई हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में एक दिन में 140 से ज्यादा लोगों की…
 19 May 2025
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
 19 May 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
 19 May 2025
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
 17 May 2025
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…
Advt.