IRDA का क्या है दिशा-निर्देश?
उम्र बढ़ने के साथ बीमा प्रीमियम भी बढ़ता है। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए IRDAI ने जनवरी 2024 में नए दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अनुसार, बीमा कंपनियां 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का प्रीमियम सालाना 10% से ज्यादा नहीं बढ़ा सकतीं, जब तक कि इसके लिए पहले से मंजूरी न ली जाए।IRDAI का कहना है कि इस उम्र के लोग प्रीमियम दरों में वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस बीच GST काउंसिल यह प्रस्ताव भी देख रही है कि सीनियर सिटीजन्स द्वारा चुकाए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को GST से मुक्त किया जाए। साथ ही 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी टैक्स छूट देने पर विचार हो रहा है।