बस्ती । नगर पालिका क्षेत्र के दो वार्डो आवास विकास और वैरिहवा में 7 वीं आर्थिक जनगणना का कार्य मोबाइल एप से पूरा किया जा चुका है। कन्टेनमेन्ट जोन छोड़कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आर्थिक जनगणना का कार्य जारी है। शनिवार को बस्ती विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं सभासद मोहम्मद इद्रीस ने रामेश्वरपुरी में हरी झण्डी दिखाकर वार्ड के आर्थिक जनगणना की शुरूआत किया। कहा कि इस आर्थिक सर्वेक्षण से सरकार तक सटीक आंकड़े पहुंचेंगे और कल्याणकारी योजनाओं को बनाने, उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
कॉमन सर्विस सेण्टर (सी.एस.सी.) के जिला प्रबंधक राहुल सिंह और सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुरूप मोबाइल एप के माध्यम से यह आर्थिक जनगणना की जा रही है। इसमें लोगों का सहयोग मिल रहा है।
आर्थिक जनगणना को हरी झण्डी दिखाकर शुरू करते समय सभासद प्रतिनिधि विपिन राय, सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, मो. शाहिद, अभिजीत श्रीवास्तव, ओम जी वर्मा, प्रमोद, तन्वी नाज, रविन्द्र कुमार, अरमान हुसेन, पूजा, शाहवाज शेख, अनिल मिश्रा, सूर्य प्रकाश, मनीष द्विवेदी, शिवानी आदि उपस्थित रहे।