Select Date:

डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल को उकसाया- ‘सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करो, बाकी सारी चिंता बाद में’

Updated on 05-10-2024 01:51 PM

 तेहरान । ईरान और इजरायल के बीच तनाव जारी है। वहीं, अमेरिका से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। वहीं, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को जूमे की नमाज के बाद ईरान की जनता को संबोधित किया।


85 साल के खामेनेई ने रूसी ड्रैगुनोव राइफल हाथ में पकड़ते हुए कहा- जरूरत पड़ी तो ईरान एक बार फिर इजरायल पर हमला करेगा। खामेनेई ने कुरान की आयतों का हवाला देते हुए मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया। कहा, जब आप एकजुट होंगे, तो अल्लाह आपके साथ होगा और आप दुश्मन पर जीत दर्ज करा पाएंगे।


खामेनेई ने इजरायल से जंग में अफगानिस्तान का खासतौर से सहयोग मांगा। अपनी तकरीर में खामेनेई ने हिजबुल्ला प्रमुख रहे हसन नसरुल्ला को ऐसा रत्न बताया, जिसने अपनी शख्सियत केवल लेबनान में ही नहीं, बल्कि पश्चिम एशिया और दुनिया में भी बनाई।


डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को चेतावनी


इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा है कि ईरान के मिसाइल अटैक के जवाब में इजरायल जरूर पलटवार करेगा। ट्रम्प के मुताबिक, इजरायल को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना चाहिए। बाकी सब चिंता छोड़ देना चाहिए।


बता दें, पिछले हफ्ते यही सवाल मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया था, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। मतलब, बाइडन इस पक्ष में नहीं हैं कि इजरायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करे। ट्रंप ने इस रुख के लिए बाइडन की आलोचना की।


ट्रम्प के मुताबिक, बाइडन का जवाब पूरी तरह गलत था। उनको कहना था- इराजयल को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना चाहिए, बाकी सारी चिंता बाद में करे।


बेरूत पर इजरायल की बमबारी जारी, सेफेद्दीन के मरने की चर्चा


  • इस बीच, लेबनान की राजधानी बैरूत में इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायल ने हमले करने से पहले आम जनता के लिए तीन बार चेतावनी जारी की और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा।
  • इसके बाद इजरायल की सेना ने लेबनान ने पूरी रात बमबारी की। हिजबुल्ला लड़ाके भी इजरायल पर रॉकेट दागते रहे। लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायली विमानों की दस बार बमबारी होने की सूचना है।
  • इजरायल के हमले में हसन नसरुल्ला के स्थान पर हिजबुल्ला प्रमुख बनने के सबसे बड़े दावेदार हाशेम सेफेद्दीन के मारे जाने की खबर है। हिजबुल्ला का कम्युनिकेशन कमांडर मुहम्मद साकाफी भी मारा गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
 07 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
 07 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
 07 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…
 07 January 2025
चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह…
 07 January 2025
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन…
 06 January 2025
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग या मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में…
 06 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल ने तीन लोगों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। ट्रूडो पर…
 06 January 2025
अमेरिका में रविवार को भीषण बर्फीला तूफान की वजह से कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह अमेरिका में पिछले 10…
Advt.