बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को रेडक्रास के रक्तदान योद्धाओं को सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा। कहा कि कोरोना संकट काल में अस्पतालों में रक्त की कमी न होने पाये इस उद्देश्य से रक्तदान करने वालों की भूमिका अनुकरणीय है। यह सिलसिला जारी रहना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये रेड क्रास सोसायटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन्होंने 19 तथा 26 अगस्त को कोरोना महामारी में देश में खून की भारी कमी को देखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्यालय लखनऊ के निर्देश रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में बादशाही अखाड़ा और पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल गोटवा में 34 रक्तदान योद्धाओं ने अपना रक्तदान किया था।
बताया कि सभी योद्धाओं का रेडक्रास मुख्यालय लखनऊ, जिला अस्पताल बस्ती तथा कैली मेडिकल कॉलेज द्वारा जो प्रमाण पत्र जारी हुए थे उन्हें जिलाधिकारी ने वितरित कर रक्तदान यौद्धाओं का हौसला बढाया।
उन्होने रक्तदान करने वाले आनन्द मोहन मिश्रा, राजेंद्र सिंह, अतीत प्रकाश पाण्डेय ,काजी फरजान, रश्मित सिंह ,शशांक राजगढ़िया, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, दीपेंद्र सिंह ,कुलदीप सिंह, अजय विश्नानी ,अमित श्रीवास्तव, बृजेश चौधरी,विनय कुमार मोर्या ,प्रमोद आर्या,शशांक सोनी, आदित्य गुप्ता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में अपर जिला अधिकारी, डा. सी.क.े वर्मा, डाक्टर वी के वर्मा, एल के पान्डेय वरिष्ठ सदस्य व भावी रोटरी अध्यक्ष ,डॉ कासिम खान श्याम नारायण चौधरी आदि शामिल रहे।