Select Date:

हुबली हत्याकांड के आरोपी को मौत की सजा की मांग

Updated on 25-04-2024 12:53 PM

कर्नाटक के हुबली में 23 साल की नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नेहा के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने बुधवार (24 अप्रैल) को आरोपी फयाज खोंडुनाइक को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक दल मेरी बेटी की मौत का राजनीतिकरण न करें।

साथ ही निरंजन ने साइबर पुलिस से मांग की है कि मेरी बेटी की पुरानी तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। ऐसा उस बदनाम करने के लिए हो रहा है। जल्द से जल्द इन तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटवाएं और ऐसा करने वालों को सजा दें। मेरी सरकार से यही मांग है।

बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी निरंजन से मुलाकात की। निरंजन ने कहा कि सुरजेवाला ने मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होने की बात कही है।

मामले की गंभीरता से ध्यान हटाने की कोशिश
निरंजन ने कहा कि आज मेरी बेटी की हत्या को 6 दिन हो गए हैं। हम किसी से से खुद को संभाल रहे हैं। मेरी बेटी की कोई गलती नहीं थी। वह एक साजिश का शिकार हुई थी। तस्वीरों और वीडियो के सबूतों के आधार पर किसी को भी मेरी बेटी के बारे में गलत राय नहीं बनानी चाहिए।

कोई व्यक्ति फर्जी आईडी का उपयोग करके मेरी बेटी की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। यहां तक कि उसकी मौत के बाद भी उसे बदनाम करने के लिए। हमने शिकायत दर्ज कराई है इस बारे में साइबर पुलिस से शिकायत की लेकिन मेरी बेटी को अपमानित करने के ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

बीजेपी के नेता भी हमसे मिलने आए और कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। यह सही नहीं है। कठिन समय में लोगों से मिलना मानवता है। आज वह आए और अन्य नेता भी यहां थे। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मेरी बेटी को राजनीति से दूर रखें।

18 अप्रैल को हुआ था नेहा का मर्डर
हुबली में बीवीबी कॉलेज कैंपस में 18 अप्रैल को नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। नेहा MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थीं। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए थे।

हमले में फैयाज को भी चोटें आईं थीं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा था।

प्रपोजल ठुकराने से नाराज था आरोपी
पुलिस ने 18 अप्रैल को बताया था कि नेहा और फैयाज एक दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों BCA के दौरान क्लासमेट थे। नेहा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके कारण फैयाज ने घटना को अंजाम दिया।

हुब्बली-धारवाड़ की पुलिस कमिश्नर रेणुका एस सुकेमार ने कहा कि इस मामले में कल FIR दर्ज की गई थी, जिसके एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हमने सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। 



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने रामलला की आरती उतारी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद रामपथ पर खुली जीप में 2 किलोमीटर का…
 06 May 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा, "सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्प्लिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में…
 06 May 2024
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय नामदेवराव वडेट्‌टीवार ने कहा है कि 2008 में हुए मुंबई हमले के दौरान राज्य के ATS प्रमुख हेमंत करकरे को…
 06 May 2024
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवान की पहचान विक्की पहाड़े के रूप में हुई है। विक्की मध्य प्रदेश के…
 06 May 2024
जम्मू कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम (4 मई) एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 1 अफसर शहीद हुए थे। हमले को जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य…
 06 May 2024
देश की कई यूनिवर्सिटीज के लगभग 200 कुलपतियों (वाइस चांसलर्स) और प्रोफेसर्स ने राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखा है। जिसमें प्रोफेसरों और कुलपतियों के सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाने…
 06 May 2024
रांची में सोमवार को ED ने 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी…
 06 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मंगलवार (7 मई) को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी।पहले इस फेज में 12 राज्यों की 95…
 06 May 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के बहरामपुर में रैली की। उन्होंने कहा- कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था। आज महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आपका…
Advt.