बस्ती । बस्ती वन प्रभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों ने मुख्यमंत्री, वन संरक्षक बस्ती वृत्त को पत्र भेजकर वर्ष 2001 के पूर्व से कार्यरत कर्मियों के विनियमतीकरण एवं माह अप्रैल 2020 से बाकी चल रहे दैनिक पारिश्रमिक का भुगतान किये जाने की मांग किया है। उन्हें पिछले 6 माह का पारिश्रमिक नहीं मिल सका है जिससे परिवार के समक्ष जीविका का संकट है।
पत्र में कहा गया है कि अनेकों बार वार्ता के बावजूद प्रभागीय निदेशक ने अभी तक विनयमतीकरण नहीं किया। अनेक दैनिक वेतनभोगी तो दम तोड़ चुके हैं और कुछ 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हैं।
वन प्रभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी गौतम कुमार, हरीराम, शत्रुघ्न, बदलू, राममिलन, रामसूरत, इकबाल, प्रदीप लाल, पारसनाथ, जगलाल, रामचेत आदि ने मांग किया है कि विनियमतीकरण के साथ ही पिछले 6 माह से बकाया दैनिक पारिश्रमिक भुगतान शीघ्र कराया जाय।