भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। जांच का दायरा आगे बढ़ने के साथ उसके सहयोगी और राजदार भी बेनकाब हो रहे हैं।
सौरभ का साथ देने वालों में अब तक उसकी मां, पत्नी, साला, दोस्त चेतन गौर और शरद जायसवाल के नाम सामने आ चुके हैं। अब इसमें 6वें किरदार सौरभ के जीजा रोहित तिवारी की एंट्री हो गई है।
बताया जा रहा है कि सौरभ ने भोपाल समेत कई शहरों में जीजा के साथ साझेदारी में कई प्रॉपर्टी खरीदी। जबलपुर में जिस बंगले में सौरभ रह रहा था, वह जीजा के नाम से खरीदा था।
जब्त दस्तावेज में ग्वालियर-इंदौर में भी प्रॉपर्टी के सबूत मिले हैं। इसमें इंदौर के होटल रेडिसन के सामने स्थित सौरभ का होटल भी शामिल है। इस होटल का संचालन शरद जायसवाल करता था, लेकिन इसके असल मालिक सौरभ और रोहित है।
छापे के बाद से सौरभ का जीजा लापता है
सौरभ के यहां छापे के बाद से उसका जीजा लापता हो गया है। उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। सौरभ की पत्नी दिव्या और साले शुभम तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दी हैं। सौरभ के कारोबार में पत्नी दिव्या के साथ ही जीजा रोहित भी कई काम संभालता है।
दिव्या का भोपाल में फिटनेस क्लब भी है, जिसका संचालन वही देखती थी। सौरभ के करीबी चेतन सिंह की कार में सोना-नकदी मिलने के बाद उसके ससुराल के लोग भी सतर्क हो गए थे।
दोस्तों और रिश्तेदारों को सौंपे थे बिजनेस
सौरभ ने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग-अलग बिजनेस सौंप रखे हैं। होटल का संचालन रोहित और शरद करते थे। इसी प्रकार भोपाल के चूनाभट्टी चौराहे पर फगीटो नाम से रेस्टोरेंट का संचालन भी यही दोनों संभाला करते थे। छापों के बाद सौरभ के अधिकांश दोस्त घर और नौकरी से गायब हैं। इसी प्रकार ग्वालियर में रहने वाले उसके रिश्तेदार भी अंडरग्राउंड हो चुके हैं।
छापे के बाद से साला भी गायब
ग्वालियर के थाटीपुर सुरेश नगर में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का ससुराल है। यहां साला शुभम तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। सौरभ पर कार्रवाई के बाद से वह भी गायब हो गया है। उसके घर पर सिर्फ महिलाएं हैं और वे छापे को लेकर किसी से बातचीत नहीं कर रही हैं।
अरेरा कॉलोनी में बना रहा था स्कूल
अरेरा कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 2020 में सौरभ एक संपत्ति उनके माध्यम से खरीद चुका था। बीते एक साल से जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी पर स्कूल खोलने के लिए सौरभ की मां उससे संपर्क में थीं। उन्होंने करीब 23 संपत्तियों को देखा। बाद में अन्य ब्रोकर के माध्यम से ई-7 में बंगले का सौदा स्कूल खोलने के लिए किया था। जिसमें लगभग 10 माह से काम चल रहा है।
आलीशान बंगले में रहता है जायसवाल
सौरभ का प्रमुख सहयोगी शरद जायसवाल रेलवे सोसाइटी शाहपुरा में एक आलीशान बंगले में रहता है। लग्जरी कारों से घूमता है। उसका ताल्लुक भी ग्वालियर से ही है। सौरभ ने उसके नाम से भी कई कारोबार कर रखे हैं।