जयपुर में सबसे बड़सा जलसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे चीफ गेस्ट
राज्य की विकास यात्रा दिखाने वाली प्रदर्शनी 15 दिसंबर को जयपुर में लगेगी। इसी दिन जयपुर में अंत्योदय सेवा शिविर भी आयोजित होगा। सबसे बड़ा कार्यक्रम 17 दिसंबर को जयपुर के पास दादिया, वाटिका में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। सरकार ने इस पूरे आयोजन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की है। इसमें अलग-अलग वर्गों के लोगों की भागीदारी रहेगी।