Select Date:

कानपुर में बिजनेसमैन पति-पत्नी जिंदा जले:मंदिर के दीये से लगी आग; गर्म होकर दरवाजा ऑटोमैटिक लॉक हुआ

Updated on 01-11-2024 01:42 PM

कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए थे। मंदिर में दीये से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए। बचाने गई नौकरानी की भी मौत हो गई। बेटा पार्टी कर लौटा तो देखा घर से धुआं निकल रहा था। उसने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला ​​​​काकादेव इलाके का है। पुलिस ने बताया- मरने वालों की पहचान संजय श्याम दासानी (48), पत्नी कनिका दासानी (42) और नौकरानी छवि चौहान 24) के रूप में हुई है। इनकी अंबाजी फूड्स नाम से कंपनी है। साथ ही इनकी बिस्किट फैक्ट्री भी है।

3 मंजिला घर में रहता था परिवार पांडू नगर में बिजनेसमैन संजय श्याम दासानी, पत्नी, बेटे और मेड के साथ रहते थे। घर तीन मंजिला है। गुरुवार रात में बिजनेसमैन ने पत्नी के साथ दिवाली की पूजा की। खाना खाया। फिर रूम में सोने चले गए। नौकरानी भी अपने कमरे में जाकर सो गई। मंदिर का दीया जल रहा था। देर रात दीये से आग लग गई। पत्नी-पत्नी को बचाने के लिए नौकरानी रूम के अंदर गई। आग की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। घरवालों ने बताया कि बिजनेसमैन का बेटा हर्ष हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं था। वह दिवाली के चलते दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात लौटा, देखा तो घर से धुआं निकल रहा था। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी।

ऑटोमैटिक दरवाजा हो गया था लॉक फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां पर आग लगी है, बेडरूम से लेकर पूरे हिस्से में वुडन वर्क हुआ था। इसके चलते आग ने पूरे कमरे को पलभर में ही चपेट में ले लिया। दूसरी तरफ, ऑटोमैटिक दरवाजा लगा था, जो गर्म होने के बाद लॉक हो गया था, इसलिए पति-पत्नी बाहर नहीं निकल सके। उनकी कमरे के भीतर ही मौत हो गई।

6 महीने से नौकरी कर रही थी मेड मेड छवि की दिव्यांग मां सुनीता रोते बिलखते अस्पताल पहुंची। वह बार-बार कह रही थी कि मेरी बेटी को वापस लौटा दो। सुनीता ने बताया कि हम लोग नानकारी में रहते हैं। छवि के 2 भाई और 1 बहन हैं।

सूचना पहुंची तो सब कंट्रोल किया जा चुका था

परिवार के करीबी अमित खत्री ने बताया- संजय श्याम दासानी का बेटा अपने दोस्त के यहां पार्टी में चला गया था। संभावना जताई जा रही है कि घर में दीये की वजह से आग लग गई और घर के अंदर धुआं भरने की वजह से पति-पत्नी और नौकरानी की मौत हो गई। बेटा घर में दिवाली मनाने के बाद दोस्त के यहां चला गया था जिससे उसकी जान बच गई। जब तक हम लोगों के पास सूचना पहुंची तब तक सब कंट्रोल किया जा चुका था। संजय की अंबाजी फूड्स नाम से कंपनी है जो कि बिस्किट बनाती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
 06 January 2025
बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार…
 06 January 2025
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,…
 06 January 2025
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में दूसरा केस मिला है। सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8…
 03 January 2025
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के…
 03 January 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है।…
 03 January 2025
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन के लिए चुनौतियों से पार पाकर महज 4 महीने में बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बसा दिया गया। 50 दिनों के इस आयोजन में करीब 40 करोड़…
Advt.