भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, 21 मई को अरब सागर में एक चक्रवात बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से आधे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। इससे नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) में भी बारिश होने के आसार बढ़ गए हैं।