Select Date:

चीन के बाद तुर्की पर चला भारत का हथौड़ा, पाकिस्‍तान के सपोर्ट में फर्जी खबरें दे रहे TRT चैनल पर बैन, सामानों का बहिष्कार भी तेज

Updated on 14-05-2025 01:48 PM
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी वर्ल्ड के एक्स अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। टीआरटी वर्ल्ड, तुर्की का ब्रॉडकास्टर है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहा था। तुर्की और चीन के ब्रॉडकास्टर लगातार भारत के खिलाफ फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे। इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यर एर्दोगन ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत को संकेतों में चेतावनी देने की कोशिश की थी। जिसके बाद भारत ने तुर्की के लीडिंग ब्रॉडकास्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया है।

भारत में पहले से ही पाकिस्तान की मदद करने को लेकर तुर्की का बायकॉट करने का अभियान जोरों पर है। भारत के लोगों ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। कई टूरिस्ट कंपनियों ने भी देशहित की भावना को आगे रखते हुए तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग को कैंसिल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जब लगने लगा कि भारत कोई सख्त एक्शन लेने वाला है, उसके बाद से ही तुर्की ने पाकिस्तान की मदद करनी शुरू कर दी थी।
तुर्की के खिलाफ भारतीयों में गुस्सा
पाकिस्तान की मदद करने के लिए तुर्की ने अपने एक युद्धपोत को कराची बंदरगाह भेज दिया था। जबकि ऐसी रिपोर्ट है कि तुर्की ने 6 एयरक्राफ्ट में ड्रोन और अन्य हथियार भरकर पाकिस्तान भेजे थे। इनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए हमास स्टाइल में इस्तेमाल किया था। लेकिन तुर्की के सारे ड्रोन नाकाम हो गये। इसके अलावा अजरबैजान ने भी खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने की घोषणा की थी। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए "भाईचारा" शब्द का इस्तेमाल करते हुए समर्थन का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अंकारा "अच्छे और बुरे दोनों समय में आपके साथ खड़ा रहेगा"। उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक्स पर पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लिए "मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता" के लिए एर्दोगन को धन्यवाद दिया था।जिसके बाद ट्रैवल प्लैटफॉर्म EaseMyTrip ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से कहा गया है कि वे तुर्की और अजरबैजान की यात्रा तभी करें जब बहुत जरूरी हो। इसके संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने कहा कि, "पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद, यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। चूंकि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के लिए समर्थन दिखाया है, इसलिए हम दृढ़ता से सलाह देते हैं कि वे केवल तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो।" इसके अलावा इक्सिगो ने तुर्की, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने दिप्रिंट की एक रिपोर्ट में कहा है कि "इस समय सभी भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को निलंबित कर दिया है। हमारी प्रतिबद्धता जिम्मेदारी से और अपने देश के व्यापक हितों के साथ तालमेल बिठाते हुए काम करने की है, साथ ही भारतीय यात्रियों के विश्वास, सुरक्षा और हितों को प्राथमिकता देना है। खून और बुकिंग एक साथ नहीं बह सकते।"

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
 19 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
 19 May 2025
इस्‍लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्‍तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
 19 May 2025
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
 19 May 2025
इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में कई इलाकों में हवाई हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में एक दिन में 140 से ज्यादा लोगों की…
 19 May 2025
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
 19 May 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
 19 May 2025
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
 17 May 2025
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…
Advt.