इजरायल पर हमले से ठीक पहले भाग रहा था याह्या सिनवार, बीवी ने पकड़ रखा था 27 लाख रुपये का लग्जरी बैग, वीडियो
Updated on
20-10-2024 01:18 PM
यरुशलम: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने याह्या सिनवार की मौत के बाद शनिवार (19 अक्टूबर) को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हमास नेता को 7 अक्टूबर 2023 के हमले से कुछ घंटे पहले छिपने के लिए भागते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में याह्या सिनवार अपने बच्चों और पत्नी के साथ खान यूनिस में अपने घर के नीचे एक सुरंग परिसर में जाते हुए दिख रहा है। वीडियो में सिनवार को लंबे समय तक सुरंग में रहने की तैयारी के रूप में सामान और सप्लाई ले जाते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में सिनवार की कभी न दिखाई देने वाली पत्नी समर मुहम्मद अबू जमार भी नजर आई है, जो अपने हाथ में एक स्टाइलिश बैग पकड़े हुए है।
फुटेज में सिनवार, उसकी पत्नी और बच्चों को पानी, तकिए, गद्दे और एक टेलीविजन सेट ले जाते हुए दिखाया गया है। आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सुरंग खान यूनिस में परिवार के घर के नीचे स्थित थी। यह फुटेज कई महीने पहले एक ऑपरेशन के दौरान गाजा से बरामद की गई थी। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'क्रूर नरसंहार से पहले भी, सिनवार अपने और अपने परिवार के अस्तित्व को बचाने में व्यस्त था।' हगारी ने कहा 'नरसंहार से कुछ घंटे पहले, सिनवार को केवल अपने और अपने परिवार की परवाह थी, जबकि उसने इजरायली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमले के लिए आतंकवादियों को भेजा था।'
27 लाख रुपये बैग की कीमत
वीडियो रिलीज होने के बाद इजरायली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता ने लेफ्टिनेंट कर्नल अविचार आद्रेई ने दावा किया कि सिनवार की पत्नी ने भागते समय 32000 डॉलर की कीमत का हर्मीस बिर्किन हैंडबैग पकड़े हुए थी। आद्रेई ने कहा, 'क्या सिनवार की पत्नी 6 अक्टूबर को उसके साथ सुरंग में बिर्किन के हैंडबैग के साथ घुसी थी, जिसकी कीमत लगभग 32,000 डॉलर (करीब 2690221 लाख रुपये) होने का अनुमान है? मैं आप पर टिप्पणी छोड़ता हूं।'
19 साल छोटी महिला से सिनवार की शादी
उन्होंने आगे लिखा, 'जब गाजा के लोगों के पास एक तंबू या बुनियादी जरूरतों के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। हम याह्या सिनवार और उसकी पत्नी के पैसे के लिए खास प्रेम के कई उदाहरण देखते हैं।' इजरायली न्यूज आउटलेट वाईनेट की रिपोर्ट के अनुसार, याह्या सिनवार ने अपने से 19 साल छोटी समर से साल 2011 में शादी की थी। 44 वर्षीय समर गाजा की रहने वाली हैं और उन्होंने गाजा सिटी की इस्लामिक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है। शादी के पहले उन्होंने वहां पर पढ़ाया भी था।
फिलिस्तीनी कबीले से संबंध
समर एक धार्मिक और सम्मानित फिलिस्तीनी कबीले से आती हैं, जिसके सभी सदस्य कथित तौर पर हमास में शामिल हो गए थे। याह्या सिनवार के इजरायली जेल से रिहा होने के एक महीने के बाद दोनों की शादी हुई थी। शादी के समय उनकी उम्र 31 साल थी, जो फिलिस्तीनी समाज के लिए ज्यादा थी, जहां महिलाओं की शादी की औसत आयु 20 वर्ष है।
सिनवार नहीं चुना था अपनी दुल्हन
सिनवार ने एक साक्षात्कार में बताया था कि वह अपनी दुल्हन चुनने में शामिल नहीं था। समर को उसकी बहन ने चुना था। उस समय सिनवार सऊदी अरब में मुस्लिम पवित्र स्थलों की तीर्थयात्रा पर था। सिनवार ने अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक नजरों से दूर रखा था। समर की तस्वीर कहीं भी मिलना मुश्किल है। इस्लामिक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी नहीं है। वह हमेशा अपने चेहरे को ढकने के लिए नकाब पहनती है। सुरंग के अंदर वीडियो में भी वह हिजाब में नजर आई है।
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…
सीरिया में बशर अल असद के राष्ट्रपति रहते बदनाम सेडनाया जेल में हजारों लोगों को मौत की सजा देने वाले टॉप मिलिट्री जज मोहम्मद कंजू अल-हसन को गिरफ्तार कर लिया…
अमेरिका के फ्लोरिडा में कम टिप मिलने से नाराज पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने प्रेगनेंट महिला पर चाकू से 14 बार हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 डॉलर यानी…
भारत और बांग्लादेश में लगातार बढ़ती तल्खी के बाद भी व्यापार जारी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से चावल इंपोर्ट करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने भारत…
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…