Select Date:

जनजातीय और पिछड़ी आबादी को घर बैठे इलाज‎:प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक में आज से चलते- फिरते अस्पताल की सुविधा मिलेगी

Updated on 07-01-2025 12:49 PM

प्रदेश के 21 जिलों के 87 ब्लॉक्स में मंगलवार से चलते फिरते अस्पताल की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सीएम हाउस स्थित समत्व कार्यालय से 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम जनमन अभियान के तहत ये मोबाइल मेडिकल यूनिट दूरस्थ और दुर्गम इलाकों में पहुंचकर लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराएंगी। आदिवासी और पिछड़ी आबादी वाले इलाकों के 1268 गांवों की 3.12 लाख आबादी को इन चलते-फिरते अस्पतालों से घर बैठे इलाज मिल सकेगा।

स्वस्थ भारत के पीएम मोदी के सपने को साकार करने में यह मील का पत्थर साबित होगी। सीएम डॉ. यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार चाहती है कि प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो। प्रदेश के हर कोने तक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो। इस दिशा में मोबाइल मेडिकल यूनिट अहम भूमिका अदा करेंगी।

इन जिलों में पहुंचेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट पीएम जनमन योजना में मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा , दतिया, डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा जिले के आदिवासी और दूरस्थ अंचल वाले इलाकों के गांवों को शामिल किया गया है।

एमएमयू में हो सकेंगी 14 तरह की जांचें

एमएमयू में रहने वाली प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ टीम में एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमप ीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर शामिल है। हर यूनिट में 14 तरह की जांचें हो सकेंगी। इसके अलावा 65 प्रकार की जरूरी दवाइयां और 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।

एमएमयू में एक इंसान से दूसरे में फैलने वाले संचारी रोगों के अलावा मूलभूत ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हों‌गी। इसके अलावा टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच सुविधा भी शामिल है। प्रसवपूर्व एवं प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा की देखभाल, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दा रोगों की पहचान, नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियों की जांच व इलाज सुविधा भी रहेगी। सभी एमएमयू जीपीएस से लैस हैं। एक माह में एमएमयू 24 दिन सेवाएं देगी। इन्हें प्रतिदिन 2 गांवों में लगभग 50 मरीजों का इलाज करने का टारगेट दिया गया है। ​​​​​​​



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इनमें शामिल महिलाओं ने निगम की महिला कर्मचारी के बाल…
 08 January 2025
अब पुलिसकर्मियों को नाश्ता और भोजन के लिए रेस्टोरेंट या होटलों में नहीं जाना पड़ेगा। बटालियन और जिला मुख्यालयों में पुलिस वेलफेयर की मदद से रियायती दरों पर भोजन और…
 08 January 2025
सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़…
 08 January 2025
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की…
 08 January 2025
मध्यप्रदेश के युवाओं को अब सरकार सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की ट्रेनिंग भी देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम यानी, पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग…
 08 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे।10 जनवरी को होने वाले…
 08 January 2025
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फिल्म "जंगल सत्याग्रह" का प्रीमियर…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसे शामिल करके प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे…
 08 January 2025
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा, गरीब, किसान और महिला चार जातियां बताई थीं। इन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश में लागू किए जाने हैं। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी…
Advt.