Select Date:

12 जनवरी से शुरू होगा युवा शक्ति मिशन और स्वरोजगार पर रहेगा फोकस, पढ़ें कैबिनेट के अन्‍य फैसले

Updated on 08-01-2025 12:35 PM

 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा, गरीब, किसान और महिला चार जातियां बताई थीं। इन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश में लागू किए जाने हैं। इसकी शुरुआत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर विवेकानंद युवा शक्ति मिशन से की जाएगी।इसमें स्वरोजगार के लिए युवाओं को तैयार करने पर फोकस होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में युवा मिशन को स्वीकृति दी गई। तय किया गया कि इसके बाद अन्य तीन मिशन भी लागू किए जाएंगे।

बैठक में उज्जैन में दो नए थाने खोलने और इसके लिए 150 पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। मिशन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में आत्म-विश्वास निर्माण, प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी के साथ उनके कौशल उन्नयन और प्रतिभा को निखारने की गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

इसके लिए प्रत्येक युवा की आय का स्तर न्यूनतम कुशल श्रेणी श्रमिक की दर के बराबर करने, 2030 तक 12वीं तक शिक्षा पूरी कराने और युवा को सामाजिक पहल का हिस्सा बनाना है।

स्कूल-काॅलेज के विद्यार्थियों तक सीमित न रखें

प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विवेकानंद युवा शक्ति मिशन स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों तक सीमित न रहे।


खेत में काम करने वाले और कामकाजी युवाओं तक इसका विस्तार होना चाहिए।


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न किया जाना आज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सभी सुझावों को शामिल किया जाएगा।

दुग्ध संघों की क्षमता वृद्धि के लिए 1,500 करोड़ रुपये का होगा निवेश
किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मिलकर काम करेंगे।
इसमें दुग्ध उत्पादकों को सही मूल्य दिलाने और खरीदी सुनिश्चित करने के लिए दुग्ध संघों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इस कार्य को दोनों के बीच इसको लेकर अनुबंध किया जा रहा है।
अगले पांच वर्ष में इस क्षेत्र में लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सांची ब्रांड की मार्केटिंग और पैकेजिंग पर काम किया जाएगा ताकि देशभर में इसकी पहचान बना सके। दुग्ध समितियों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ हजार की जाएगी।
दुग्ध संकलन 10.50 लाख किलोग्राम से बढ़ाकर 20 लाख किलोग्राम किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य दुग्ध उत्पादकों की वार्षिक आय 1700 करोड़ रुपये से दोगुना कर 3500 करोड़ रुपये करने का है।
जैविक खेती को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। गोबर खरीदने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है लेकिन किसानों को खाद बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जैविक उत्पादकों को बाजार मिले, इस भी चिंता करेंगे।
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर फैले भ्रम को दूर करेंगे
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने संबंधी भ्रम को सरकार दूर करेगी। मुख्यमंत्री यादव ने कैबिनेट के सदस्यों को बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कचरा पीथमपुर पहुंचाया गया है।
जो परिस्थितियां निर्मित हुई, उसे न्यायालय के समक्ष रखा गया। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि हाईकोर्ट जबलपुर ने सरकार को छह सप्ताह का समय दिया है।
इस अवधि में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे।
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से यह बताया जाएगा कि अब वह कचरा जहरीला नहीं रह गया है। इसको लेकर रिपोर्ट के तथ्य सामने रखकर जो गलतफहमी हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।
कैबिनेट के अन्य निर्णय
- सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोपाल डाड को मुख्यमंत्री का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाए जाने के निर्णय को स्वीकृति।

- स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के उपचार में व्यय राशि की प्रतिपूर्ति का अनुसमर्थन।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.