Select Date:

मोदी पर बरसे फूलों की थ्री लेयर जांच:भोपाल के रोड शो में PM की सुरक्षा ऐसी कि फूलों के लिए 50 जवान तैनात रहे

Updated on 25-04-2024 12:34 PM

भोपाल में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ। इस दौरान सुरक्षा के ऐसे इंतजाम थे कि लोग जिन फूलों से पीएम का स्वागत कर रहे थे, उनकी भी तीन स्तर पर जांच हुई। पुख्ता पड़ताल के बाद ही फूलों की पंखुड़ियां लोगों को दी गईं।

यहां तक कि फूलों की पंखुड़ियों की मात्रा भी तय थी- 30 क्विंटल। सबसे पहले इन्हें SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), फिर क्राइम ब्रांच और बाद में BDS (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) ने चेक किया। इसके बाद फूलों को 5-5 किलो की पॉलिथीन में पैक कर पहले से तय नेताओं और राजनेताओं के सुपुर्द किया गया। बुधवार की दोपहर को भोपाल पहुंचे इन फूलों की सुरक्षा में 50 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी।

एडीजी-पुलिस कमिश्नर ने संभाली कमान

रोड शो के रूट्स का रविवार दोपहर को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान भोपाल पुलिस के साथ SPG के अधिकारी और बीजेपी के नेता भी मौजूद थे।

सोमवार को एक बार फिर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मॉकड्रिल भी की गई। इसमें एडीजी चंचल शेखर, पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्रा सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

3 दिन तक ड्रोन से की गई छतों की निगरानी

रविवार, सोमवार और मंगलवार की सुबह पीएम के रोड शो के तमाम रूट्स की ड्रोन से निगरानी कराई गई। हाईराइज इमारतों पर चेक किया गया कि संदिग्ध वस्तु और व्यक्तियों का जमावड़ा तो नहीं है।

2500 जवान और 25 IPS भी तैनात रहे

भोपाल में बुधवार को 2500 पुलिसकर्मी स्टेट हैंगर से रोड शो के रूट तक तैनात रहे। इनके सुपर विजन का जिम्मा 25 IPS अधिकारियों को दिया गया था। हाईराइज बिल्डिंग्स पर केवल पुलिस और एसपीजी के जवानों को तैनात रहने की ही इजाजत थी।

एक किलोमीटर के दायरे में 60 चेकिंग पॉइंट

पीएम मोदी का रोड शो भोपाल के मालवीय नगर से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। करीब एक किलोमीटर के रोड शो में 60 चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे। मेटल डिटेक्टर मशीनों के साथ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस की एडवाइजरी का पालन करने वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही थी।

मालवीय नगर से न्यू मार्केट की ओर जाने वाली तमाम सड़कों को दोपहर 3 बजे से ही डायवर्ट कर दिया गया था। जवाहर चौक की ओर जाने और आने वाले लोगों को 6 किलोमीटर का फेरा लगाकर जाना पड़ा। बुधवार सुबह से ही न्यू मार्केट, मालवीय नगर आने वाली तमाम सड़कों पर भारी वाहनों और बसों का आना बंद कर दिया गया था।

खुफिया एजेंसियां सक्रिय रहीं, इमारतों की भी हुई थी जांच

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई थी। पहली लेयर में SPG कमांडो तैनात थे। जिन्होंने तीन दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली थी।

रोड शो के रास्ते में आने वाली इमारतों और भवनों को भी जांचा गया था। ऐसे भवन जो कमजोर थे, उनमें 24 अप्रैल को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। चिह्नित और मजबूत इमारतों पर जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान यहां रहने वाले लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया था।

यह एडवाइजरी जारी की थी पुलिस ने

  • रोड शो क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था।
  • 24 अप्रैल को इस इलाके में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाने पर प्रतिबंध था।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाउच इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु भी अपने साथ ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • रोड शो में मोबाइल भी साथ में ले जाने की इजाजत नहीं थी।
  • माचिस, लाइटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित था।
  • पार्टी के झंडे के साथ डंडा, रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित था।
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों को साथ न लाने की हिदायत भोपाल पुलिस ने जारी की थी।
  • फूल-माला और फूल की पत्तियां ले जाने पर भी प्रतिबंध था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
भोपाल 6 मई। विश्व भर में 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर श्रमिकों के योगदान एवं उनके…
 06 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर…
 06 May 2024
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बनाई बायर-सेलर मीट की योजनाभोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की पहल होने वाली है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो प्रोजेक्ट…
 06 May 2024
गुना से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह मौजूदा लोकसभा चुनाव में खुद को अपना ही वोट नहीं दे पाएंगे। तीसरे और चौथे चरण में 6…
 06 May 2024
राजधानी भोपाल में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कोहेफिजा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने बेरोजगारों को मल्टी…
 06 May 2024
भोपाल के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ पिछले साल 24 नवंबर को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की एफआईआर…
 06 May 2024
संत हिरदाराम नगर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही बैरागढ़ के व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं। प्रशासन की पहल पर बर्तन व्यापारी…
 06 May 2024
भोपाल। सात मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड मैदान के आसपास वाले मार्गों पर यातायात…
 06 May 2024
भोपाल। भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। राजनीतिक दलों ने घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।वहीं जिला प्रशासन ने सात मई मंगलवार को होने वाले…
Advt.