यही तो अश्विन का जादू है... कहां गिरी बॉल और कैसे घुमी, टॉम लाथम को कुछ समझ ही नहीं आया
Updated on
24-10-2024 12:44 PM
पुणे: भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की। पहले मैच को जीतने वाली कीवी टीम ने यहां टॉस जीता। पिच पर घास नहीं होने की वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को उसके सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने ठोक शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह को अपने पहले स्पेल में कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद सिराज की जगह खेल रहे आकाश दीप को तो तीन ओवर में 20 रन पड़ गए।
अश्विन को पहले ही ओवर में सफलता
न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 30 रन बना लिए थे। टीम का रन रेट 4 से भी ज्यादा का था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पहली बार स्पिनर को मौका मिला। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन 8वें ओवर में अटैक पर आए। उन्होंने अपनी 5वीं गेंद पर ही टॉम लाथम को आउट कर दिया। राउंड द विकेट से डाली गई गेंद लेग स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से मिडिल स्टंप की तरफ घूमी। लाथम टर्न की उम्मीद नहीं कर रहे थे और गेंद पैड पर खा गए। उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई और अंपायर ने उंगली उठा दी।
11 पारी में 9वीं बार बने शिकार
आउट होने के बाद टॉम लाथम ने डीआरएस भी नहीं लिया और पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 11 पारियों में अश्विन के सामने टॉम लाथम आए हैं। इस दौरान अश्विन ने उन्हें 9 बार आउट किया है। इन 11 पारियों में अश्विन के खिलाफ कीवी कप्तान के बल्ले से 360 गेंद पर 128 रन निकले हैं। उनका अश्विन के खिलाफ औसत 14.22 का है। इस पारी में लाथम ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए।
पहले टेस्ट में ठंडे रहे थे अश्विन
बेंगलुरु टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन कोई कमाल नहीं कर सके थे। मैच की पहली पारी में 16 ओवर डालकर उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। इस दौरान सिर्फ एक ही मेडन ओवर डाल पाए और 94 रन खर्च कर दिए। उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 5वें गेंदबाज के रूप में उन्हें मौका दिया। 2 ओवर में सिर्फ ने 6 रन दिए और विकेट नहीं ले पाए।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…