उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह उन खास क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो भारत के लिए 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप दोनों की चैंपियन टीम में शमिल थे। 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों में 6 छक्के उड़ाए थे, जो आज भी इतिहास में दर्ज है। भारत के लिए 304 वनडे खेलने वाले युवी के नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक सहित कुल 8701 रन दर्ज हैं।