भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले यशस्वी जायसवाल सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नहीं चल पाए। सिडनी में पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में तो जरूर दिखे थे, लेकिन 26 गेंद में 10 रन बनाकर उकी पारी का अंत हो गया। इस तरह वह भी पहली पारी के विलेन में से एक रहे।