Select Date:

देश में बढ़ता हुआ अपराधों का ग्राफ और उसकी रोकथाम

Updated on 23-12-2024 04:29 PM
भोपाल |आज भारत के सभ्य समाज में बढ़ते हुए अपराधों के ग्राफ के कारण असुरक्षा का जो वातावरण निर्मित है और इस असुरक्षा से निजात दिलाने के लिए सरकारें जितने संसाधन झोंक रही हैं वह अपर्याप्त क्यों महसूस हो रहे हैं बस यही सरकारों के लिए बुद्धिजीवियों के लिए और समाज में समाज के लिए निरंतर काम करने वाले रणवाकुरों के लिए चिंता का और चिंतन मनन का विषय है. हालांकि ऐसा नहीं है समस्या कोई भी हो और उसका हल नहीं निकल सकता सवाल सिर्फ इच्छा शक्ति का है. सिर्फ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट की धाराओं के नंबर बदलने से कुछ नहीं होने वाला जब तक कानून में कड़े दंड का प्रावधान नहीं होगा सरकार आमजन के सुकून के लिए इसी प्रकार संसाधन झोंकती रहेगी और वर्तमान यथा स्थिति भी कायम रहेगी. इस क्षेत्र में केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकार अब कुछ ना कुछ नवाचार करना ही पड़ेगा तभी स्थिति काबू में आ सकेगी. अनेक यूरोपीय देशों में दंड के ऐसे कड़े प्रावधान हैं कि अपराधी अपराध करने के बाद दोबारा उसे करने के लिए या तो उसे मौका ही नहीं मिलता या फिर एक हजार बार सोचता है. जबकि हमारे देश में ऐसा नहीं है आज भी अनेक अपराधी जब किसी नए प्रकरण में दर्ज होते हैं तो पता चलता है इस सभ्य समाज में यह अपराधी पहले से ही अपने सर पर 10. 12 अपराध लिए हुए निश्चित भाव से घूम रहे हैं. आर्थिक अपराध में तो स्थिति अब और भी दयनीय होती जा रही है या इसको ऐसा समझा जा सकता है युवा बेरोजगारों ने तो इस अपराध को बेरोजगारी दूर करने का साधन बना लिया है उनका कॉन्सेप्ट सिर्फ इतना सा है 2.4 करोड़ रूपया लूटो चार-पांच वर्ष की जैल काटो फिर आराम से बाहर आकर लाइफ एंजॉय करो. इस प्रकार के अनेक प्रकरणों में तो अपराधी जेल जाकर तुरंत जमानत पर भी बाहर आ जाते हैं और उस पैसे का सदुपयोग भी प्रारंभ कर देते हैं यही नहीं इस पेसै को वह अपने ऊपर दायर मुकदमा को कमजोर करने के लिए भी खर्च करते हैं जिसमें उन्हें असातीत सफलता भी मिलती है. अभी-अभी छत्तीसगढ़ सरकार ने अपराधों की रोकथाम के लिए एक नवाचार अवश्य किया है वह यह चोरी का सामान खरीदने वाले को आजन्म का रावास का दंड देने का प्रावधान कानून में किया है और वास्तव में यह कानून यदि पूरी इच्छा शक्ति के साथ धरातल पर उतरता है तो अन्य अनेक प्रकार के अपराधों पर अंकुश अवश्य लगेगा. इस प्रकार के नवाचार केंद्र सरकार और अन्य राज्य सरकारों को भी करना चाहिए. देश विदेश में निवेश के नाम पर तो कभी विदेशी सरकारों द्वारा आमंत्रित किए जाने के कारण या अन्य इसी प्रकार के किसी अन्य प्रकल्प के कारण भारी भरकम डेलिगेशन के साथ विदेश यात्रा करने वाले राजनेताओं को थोड़ा समय निकालकर वहां की दंड संहिताओं का भी अध्ययन करना चाहिए. बहुत समय निकल गया और इस शुभ कार्य को करने के लिए बहुत समय बाकी है केंद्र सरकार को इस विषय में तत्काल कोई नीतिगत निर्णय लेते हुए इन सभी विषयों पर गंभीरता के साथ चिंतन मनन करते हुए तत्काल कोई ठोस कदम उठाना चाहिए तभी देश में अमन और चैन का शासन स्थापित हो सकेगा.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डलप्रेस विज्ञप्ति सं.820/2024, दिनांक 23.12.2024*01033/01034 ** मंडल के खिरकिया,हरदा,बनापुरा एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी*भोपाल | रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं…
 23 December 2024
ग्वालियर। आज सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह की विधानसभा ग्वालियर-दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत समाधिया कॉलोनी में स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित भाजपा मंडल…
 23 December 2024
भोपाल |आज भारत के सभ्य समाज में बढ़ते हुए अपराधों के ग्राफ के कारण असुरक्षा का जो वातावरण निर्मित है और इस असुरक्षा से निजात दिलाने के लिए सरकारें जितने…
 23 December 2024
नर्मदा पुरम | आज स्थानीय स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के मार्गदर्शन में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने…
 23 December 2024
भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन भी अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। रविवार को सुबह साइकिलिंग में दमखम दिखाया। इसके बाद…
 23 December 2024
भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था…
 23 December 2024
भोपाल में एक महिला की एंबुलेंस में डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब दस बजे 26 वर्षीय धन बाई को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद एम्बुलेंस…
 23 December 2024
भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी का होलसेल कारोबार करने वाले मुलायमचंद जैन (65) की दुकान पर रविवार की रात नकाबपोश बदमाश पहुंच गया। उसने बुजुर्ग कारोबारी से…
 23 December 2024
नगर ​निगम भोपाल में ड्राइवरों के डीजल चोरी करने की बात कई बार सामने आई। इसमें सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होती है। लेकिन दैनिक भास्कर के डीबी स्टार…
Advt.