कनाडा का अमेरिका में विलय, सवाल ही पैदा नहीं होता... डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया 'अखंड अमेरिका' का नक्शा तो बौखलाए ट्रूडो
Updated on
08-01-2025 01:41 PM
ओटावा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के नेताओं को नाराज कर दिया है। दरअसल ट्रंप ने एक नक्शा शेयर किया है, जिसमें कनाडा को अमेरिका के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है। कनाडा के पीएम और दूसरे नेताओं ने ट्रंप की इस सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं हो सकता है। ट्रंप के आक्रामक रुख से कनाडा और अमेरिका के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।
जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि ट्रूडो कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने का सवाल ही नहीं उठता है, इसकी बिल्कुल कोई संभावना नहीं है। ट्रूडो ने अमेरिका और कनाडा के बीच सुरक्षा और व्यापारिक संबंधों की अहमियत पर जोर देते हुए माना कि दोनों देशों के बीच गहरे रिश्ते हैं लेकिन विलय जैसी बात करना ठीक नहीं है।
कनाडा की विदेश मंत्री का भी आया रिएक्शन
कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की समझ कनाडा के बारे में कम है। जोली ने कहा, 'ट्रंप को कनाडा की अर्थव्यवस्था और लोगों की ताकत का अंदाजा नहीं है। हमारी अर्थव्यवस्था और लोग बेहद मजबूत हैं। हम धमकियों के आगे कभी नहीं झुकेंगे। कनाडा ने हमेशा अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों की चाहत रखी है लेकिन संप्रभुता से कभी भी कोई समझौता नहीं होगा।' डोनाल्ड ट्रंप के बयान और उस पर कनाडाई नेताओं की प्रतिक्रिया से दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है। ट्रंप ने कनाडा से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे कनाडा की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। कनाडा के अधिकारी भी इस टैरिफ का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में एक्सपर्ट दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) की आशंका जता रहे हैं।
कनाडा पर आक्रामक हैं ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के समय से ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर कड़े बयान दिए हैं। ट्रंप ने कई बार कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप का कहना है कि वह कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए आर्थिक दबाव डालेंगे। कनाडा अपने निर्यात का 75 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका को भेजता है। ऐसे में कनाडा पर टैरिफ से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। ट्रंप का कहना है कि आर्थिक ताकत के जरिए वह कनाडा को अमेरिका में मिला लेंगे।
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अगले हफ्ते, 14 से 17 जनवरी तक चीन का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। बीते साल…
तेलअवीव: इजरायल की सरकार ने गाजा युद्ध से सबक लेते हुए हथियारों को अपने देश में ही बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायल की सरकार ने इल्बिट सिस्टम को…
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा भारत सरकार ने बढ़ा दिया है। हसीना बीते सात महीने से भारत में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार ने हसीना का…
ओटावा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के नेताओं को नाराज कर दिया है। दरअसल ट्रंप ने एक नक्शा शेयर किया है, जिसमें कनाडा को अमेरिका के हिस्से…
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…