शाही लीची की गुणवत्ता में आई कमी, किसान-व्यापारी निराश, नहीं मिल रहे खरीददार
Updated on
05-06-2020 09:18 PM
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची की रसभरी मिठास और स्वाद का खाने वालों सालभर इंतजार रहता है। लेकिन इस बार बाजार और बागों की शाही लीची में उस तरह की खुशबू और मिठास नहीं है जैसे पहले के सालों में रहा करती थी। किसानों और व्यापारियों में शाही लीची की गुणवत्ता में हुई कमी से निराशा है लेकिन राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र समय से पहले लीची को तोड़ने और बागों के सही प्रबंधन नहीं करने को इसके लिए जिम्मेवार बता रहे हैं। हरेक साल 20 मई तक शाही में मिठास और स्वाद आमतौर पर आता था लेकिन इस बार शाही लीची जून के पहले सप्ताह में भी खट्टापन बना हुआ है।
मुजफ्फरपुर के मुशहरी स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र से चंद किलोमीटर की दूरी पर लगे लीची बागान में पिछले सालों की तरह चहल पहल नहीं है। शाही लीची की अधिकांश खेप पेड़ से तोड़े जा चुके हैं लेकिन शाही लीची की पैदावार इस साल किसानों और व्यापारियों को निराश कर गई। शाही लीची के फल में न तो उस तरह की खुशबू है और न ही मिठास। किसान और व्यापारी हरेक साल की तरह 20 मई से पहले ही शाही लीची को बगीचे से तोड़ना शुरू कर दिया जबकि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र ने 30 मई के बाद ही शाही लीची की तुड़ाई करने के लिए कहा था लेकिन जिन किसानों के बागों में अब भी शाही लीची लगी हुई है उसमें न तो मिठास है और न हीं विशेष खुशबू। कोरोना बंदी में ठीक से बागों की देखभाल नहीं करने वाले किसानों को इस बार लीची की खेप बाहर भेजने पर कोई विशेष मुनाफा नहीं हो रहा है। मो. ताजुद्दीन और अब्दुल मालिद लीची व्यापारी हैं लेकिन इस साल राज्य से बाहर के बाजारों में खट्टी लीची और सुगंध नहीं मिलने से ग्राहकों की नाराजगी झेल रहे हैं। 25 से 30 फीसदी मुनाफा में इसके कारण कमी बता रहे हैं।
शाही लीची को लेकर मुजफ्फरपुर की पहचान है लेकिन बड़े किसानों द्वारा बागों का प्रबंधन व्यापारियों के हाथों में देने के कारण भी लीची की गुणवत्ता पर असर होने में सहायक है साथ ही राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के पास होने पर भी बड़े पैमाने पर किसानों का लाभ नहीं उठाना चिंता का कारण है। देश में एक लाख हैक्टेयर में में लीची की बागवानी है जिसमें 7 लाख 16 हजार टन लीची का उत्पादन होता है। बिहार में 32 हजार हैक्टेयर में 2 लाख 80 हजार टन लीची का उत्पादन होता है जिसमें से मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर शाही और चाईना किस्म के लीची का उत्पादन होता है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली होने से यह गिरावट आई थी। इसके पिछले सत्र…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में उन देशों के साथ पींगें बढ़ाई है जिनके साथ भारत के अच्छे रिश्ते नहीं हैं। इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और तुर्की शामिल…
नई दिल्ली: भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़ों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। ये पाबंदियां जमीन के रास्ते से होने वाले आयात पर हैं। इससे कपड़ों की लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़…
नई दिल्ली: पाकिस्तान में भीख मांगना कारोबार बन गया है। काफी लोग भीख मांगकर आलिशान जीवन जी रहे हैं। यह स्थिति तब है जब पाकिस्तान कर्ज के तले दबा हुआ है और उधार…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका के लिए अच्छी खबर नहीं है। मूडीज रेटिंग्स ने अमेरिका के कर्ज की रेटिंग घटा दी है। इससे साथ ही देश की आखिरी परफेक्ट क्रेडिट…
नई दिल्ली: साल 2022 की शुरुआत में अमेरिका की अगुआई वाले NATO की हरकतों से आजिज आकर रूस ने जब यूक्रेन पर धावा बोला, उस समय उसकी अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे नंबर पर…
नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड…
नई दिल्ली: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस संघर्ष में भारत में बने मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान के रडार को चकमा दे दिया…
नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भूटान सरकार की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।…