शाही लीची की गुणवत्ता में आई कमी, किसान-व्यापारी निराश, नहीं मिल रहे खरीददार
Updated on
05-06-2020 09:18 PM
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची की रसभरी मिठास और स्वाद का खाने वालों सालभर इंतजार रहता है। लेकिन इस बार बाजार और बागों की शाही लीची में उस तरह की खुशबू और मिठास नहीं है जैसे पहले के सालों में रहा करती थी। किसानों और व्यापारियों में शाही लीची की गुणवत्ता में हुई कमी से निराशा है लेकिन राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र समय से पहले लीची को तोड़ने और बागों के सही प्रबंधन नहीं करने को इसके लिए जिम्मेवार बता रहे हैं। हरेक साल 20 मई तक शाही में मिठास और स्वाद आमतौर पर आता था लेकिन इस बार शाही लीची जून के पहले सप्ताह में भी खट्टापन बना हुआ है।
मुजफ्फरपुर के मुशहरी स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र से चंद किलोमीटर की दूरी पर लगे लीची बागान में पिछले सालों की तरह चहल पहल नहीं है। शाही लीची की अधिकांश खेप पेड़ से तोड़े जा चुके हैं लेकिन शाही लीची की पैदावार इस साल किसानों और व्यापारियों को निराश कर गई। शाही लीची के फल में न तो उस तरह की खुशबू है और न ही मिठास। किसान और व्यापारी हरेक साल की तरह 20 मई से पहले ही शाही लीची को बगीचे से तोड़ना शुरू कर दिया जबकि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र ने 30 मई के बाद ही शाही लीची की तुड़ाई करने के लिए कहा था लेकिन जिन किसानों के बागों में अब भी शाही लीची लगी हुई है उसमें न तो मिठास है और न हीं विशेष खुशबू। कोरोना बंदी में ठीक से बागों की देखभाल नहीं करने वाले किसानों को इस बार लीची की खेप बाहर भेजने पर कोई विशेष मुनाफा नहीं हो रहा है। मो. ताजुद्दीन और अब्दुल मालिद लीची व्यापारी हैं लेकिन इस साल राज्य से बाहर के बाजारों में खट्टी लीची और सुगंध नहीं मिलने से ग्राहकों की नाराजगी झेल रहे हैं। 25 से 30 फीसदी मुनाफा में इसके कारण कमी बता रहे हैं।
शाही लीची को लेकर मुजफ्फरपुर की पहचान है लेकिन बड़े किसानों द्वारा बागों का प्रबंधन व्यापारियों के हाथों में देने के कारण भी लीची की गुणवत्ता पर असर होने में सहायक है साथ ही राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के पास होने पर भी बड़े पैमाने पर किसानों का लाभ नहीं उठाना चिंता का कारण है। देश में एक लाख हैक्टेयर में में लीची की बागवानी है जिसमें 7 लाख 16 हजार टन लीची का उत्पादन होता है। बिहार में 32 हजार हैक्टेयर में 2 लाख 80 हजार टन लीची का उत्पादन होता है जिसमें से मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर शाही और चाईना किस्म के लीची का उत्पादन होता है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…