Select Date:

इंदौर जेल में तांडव... माफियाओं से वसूली में भिड़े जेल माफिया....

Updated on 30-07-2020 09:51 PM
भोपाल । जमीन घोटालों के मामले में इंदौर जेल में बंद चंपू उर्फ रितेश अजमेरा को 10 लाख की वसूली के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते महू से इंदौर भेजे गए अधिकारी मनोज चौरसिया ने उलटा लटकाकर पीटा। बताया जाता है कि अधिकारी द्वारा पिछले पांच दिनों से लगातार चंपू से पैसों की मांग की जा रही थी। जब चंपू पैसा देने में असमर्थ रहा तो उसके पास मौजूद दवाइयों को शैम्पू और  अन्य सामान बताकर पहले प्रताडि़त किया और फिर उसके बाद बुरी तरह उसकी पिटाई की।
जेल सूत्रों के अनुसार इंदौर जेल के बैरक नंबर 3/2 में चंपू अजमेरा के साथ कल चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया ने जमकर मारपीट की। चंपू के भाई धर्मेश अजमेरा ने जेल डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया कि जेल के चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया द्वारा रितेश अजमेरा से अवैधानिक रूप से 10 लाख रुपए नकद या प्लॉट दिए जाने की लगातार मांग की जा रही थी और कहा जा रहा था् कि यदि जेल में खैरियत से रहना चाहते हो तो पैसा दिया जाए। इसी के चलते चौरसिया ने कल चंपू को बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि जेल में रसूखदार बंदियों से वसूली का सिलसिला लगातार जारी है। चंपू के साथ भी पैसों के लेन-देन को लेकर बातचीत हुई थी। जब सौदा नहीं पटा तो चक्कर अधिकारी माारपीट पर आमादा हो गए। चौरसिया ने आरोप लगाया कि चंपू पर नमकीन व शैम्पू आदि मिला था, जबकि जेल अधीक्षक ठाकुर का कहना है कि चंपू के पास दवाइयां मिली थीं, जो जेल प्रशासन की अनुमति से अंदर गई थीं। सवाल यह है कि 20 जुलाई को जेल में प्रवेश के समय चंपू को निर्वस्त्र कर तलाशी की गई तो उसके पास सामान कैसे पहुंच सकता है। बताया जाता है कि चौरसिया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के नाम पर लगातार वसूली की जाती रही है और पैसे न देने वाले कैदियों की जमकर पिटाई की जाती है।
भ्रष्ट अधिकारी को छुट्टी पर भेजा
 जिला जेल में भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा से 10 लाख रुपए मांगने और रिश्वत न मिलने पर उसके साथ मारपीट करने वाले जेल के चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया को जबरन छुट्टी भेज दिया गया है। इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। चंपू के छोटे भाई ने पत्र लिखकर जेल मंत्री और जेल डीजीपी से शिकायत की है। यह मामला शाम होते-होते भोपाल पहुंच गया। चंपू के भाई धर्मेश अजमेरा ने जेल मंत्री और जेल डीजीपी को आवेदन देकर आरोप लगाया कि मनोज चौरसिया पहले दिन से 10 लाख रुपए अथवा एक प्लॉट देने की मांग कर रहा था। उसने जेल में चंपू की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की गुहार लगाई। देर रात जेल डीजीपी संजय चौधरी ने सख्त ऐक्शन लेते हुए मनोज चौरसिया को प्राथमिक रूप से दोषी मानते हुए फोर्स लीव (जबरन अवकाश) पर भेजते हुए इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मनोज चौरसिया पहले भी विवादों में रह चुके हैं। महू जेल में रहने के दौरान भी उन पर गंभीर आरोप लगे थे।
पूर्व में भी चौरसिया पर लग चुके हैं कई आरोप

चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया के बारे में बताया जा रहा है कि उपजेल महू में भी कई कैदियों के साथ मारपीट की थी। तत्कालीन जेल मंत्री कुसुम मेहंदले ने भी चौरसिया की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे और इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी। यही नहीं, सेंट्रल जेल में कुछ वर्षों पूर्व कुख्यात बदमाश अर्जुन त्यागी की हत्या हुई थी, इस दौरान भी जेलर चौरसिया की भूमिका पर सवालिया निशान उठे थे। हर बार मुख्यालय से जांच के आदेश होते हैं और अधिकारी लीपापोती कर चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि जेलर कुलश्रेष्ठ पिछले सात सालों से यहीं जमे हुए हैं, जबकि नियम के अनुसार तीन साल से अधिक किसी भी अधिकारी को नहीं रखा जाता है। 2012 से जेलर कुलश्रेष्ठ सेंट्रल और जिला जेल में बने हुए हैं। एक वर्ष पूर्व इन्हें मुरैना स्थानांतरित किया गया था, लेकिन जुगाड़ जमाकर वापस इंदौर आ गए। हनीट्रैप कांड की मास्टर माइंड श्वेता जैन और बरखा सोनी द्वारा हाल ही में जेल में कुछ महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने की बात को भी जेलर कुलश्रेष्ठ ने दबा दिया था। जेल में सिख समाज के दो युवकों के बाल काटने और बंदियों के साथ मारपीट किए जाने के मामले भी सामने आने के बावजूद हर बार जेल अधिकारी भोपाल से आते हैं और जांच के नाम पर चले जाते हैं। यही कारण है कि अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। एक जेल अधिकारी ने दबी जुबान से बताया कि जब जेल में किसी भी वस्तु के ले जाने पर प्रतिबंध है तो फिर दवाई, नमकीन, शैम्पू कैसे चला गया। जाहिर सी बात है कि अधिकारी उन रसूखदारों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं और इसके बदले में लाखों रुपया वसूला जा रहा है। इस बात की जानकारी भी जेल मुख्यालय तक गोपनीय तौर पर पहुंची है। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की  वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
 30 December 2024
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
 30 December 2024
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
 30 December 2024
राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को डीए (महंगाई भत्ता) देने में 10 महीने लगा दिए और अब एरियर देने में खुद…
 30 December 2024
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
 30 December 2024
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
 30 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
 30 December 2024
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
 30 December 2024
 भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…
Advt.