मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं जनप्रतिनिधियों को सुनाई जाएंगी और उनका हल कराने का अनुरोध किया जाएगा। इस बैठक में प्रांत के अलावा संभाग और जिले के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, ग्रेच्युटी, पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति नियमों के शिथिलीकरण, स्कूल शिक्षा व जनजातीय कार्य विभाग के मर्जर, लंबित क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, उच्च पद प्रभार, अतिशेष शिक्षकों के समायोजन सहित संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। यहां तय हुआ कि जनवरी में अवकाश के दिनों में संगठन शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मेलन के माध्यम से सरकार के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को समस्याएं बताएंगे। फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षाओं के बाद संगठन धरना प्रदर्शन करेगा।
बैठक को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल, सचिव संजीव त्रिपाठी, अशोक मालवीय, जितेन्द्र शाक्य, भरत गोयल, अजेनद्र सिंह, राजेश साहू सहित कई जिलों से आए पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व. आरिफ अंजुम के भाई आसिफ अंजुम दमोह को प्रांतीय संगठन मंत्री के पद पर नियुक्ति दी गई। बैठक के शुरू में स्व. आरिफ अंजुम को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।