ऐसा है ट्रंप टावर का जलवा, गुड़गांव में इसका दूसरा टावर कल ही लॉन्च हुआ और पहले दिन ही दिन इन्वेंट्री खत्म
Updated on
14-05-2025 02:27 PM
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल पर ला रहे हैं। खबर है कि गुड़गांव में बन रहे दूसरे ट्रंप टावर्स के सभी फ्लैट पूरी तरह से बिक गए हैं। यह जानकारी डेवलपर्स की तरफ से सामने आई है। इस प्रोजेक्ट में 125 करोड़ रुपये तक के फ्लैट हैं।
पहले दिन ही बिक गए
कंपनी के अनुसार, ट्रंप रेसिडेंसेस गुरुग्राम को लॉन्च के दिन ही बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर 3,250 करोड़ रुपये के मकान पहले ही दिन बिक गए। इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे पेंटहाउस, जिनकी कीमत 125 करोड़ रुपये थी, वो भी पूरी तरह से बुक हो गए। यह उत्तर भारत में ट्रंप ब्रांड का दूसरा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है।
298 फ्लैट हैं
इस प्रोजेक्ट में 298 बहुत ही शानदार फ्लैट हैं। इनकी कीमत 8 करोड़ रुपये से 15 करोड़ रुपये के बीच है। ये सभी मकान बहुत जल्दी बिक गए। इससे पता चलता है कि भारत में महंगे और ब्रांडेड फ्लैट की मांग बढ़ रही है। दरअसल, यह प्रोजेक्ट स्मार्टवर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने मिलकर बनाया है। इसमें 51 मंजिल की दो ऊंची इमारतें हैं। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और कस्टमर एक्सपीरियंस का काम देख रही है। ट्रिबेका, जो भारत में ट्रम्प ब्रांड की एकमात्र प्रतिनिधि है, वह डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी का ध्यान रख रही है।
पहले टावर का पजेशन इसी महीने
डेवलपर्स ने यह भी बताया है कि पहला ट्रम्प टावर दिल्ली NCR में इसी महीने पजेशन मिलने लगेगा। यह प्रोजेक्ट साल 2018 में गुरुग्राम में शुरू हुआ था। वह भी पूरी तरह से सोल्ड आउट है। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के फाउंडर, पंकज बंसल ने इस भारी मांग पर कहा, "ट्रम्प रेसिडेंसेस को मिला शानदार रिस्पॉन्स भारत में वर्ल्ड-क्लास जीवन जीने की इच्छा का प्रमाण है। स्मार्टवर्ल्ड को इस खास प्रोजेक्ट को पूरा करने में गर्व है। हम अपने खरीदारों को हमारे विजन पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देते हैं।"
ट्रम्प ब्रांड के 5 लग्जरी टावर
इस समय भारत में ट्रम्प ब्रांड के पांच लग्जरी आवासीय टावर हैं। ये मुंबई, पुणे, गुरुग्राम (दो) और कोलकाता में स्थित हैं। कल्पेश मेहता के नेतृत्व में ट्रिबेका, द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के साथ भारत में 13 सालों से पार्टनरशिप कर रही है। मेहता, ट्रम्प परिवार के बहुत करीब हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ व्हार्टन स्कूल में पढ़ाई की है।
अपना प्रोजेक्ट देखने आ सकते हैं ट्रम्प
मेहता ने हाल ही में प्रोजेक्ट लॉन्च के दौरान कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर या एरिक ट्रम्प आने वाले महीनों में गुरुग्राम प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस देखने के लिए भारत आ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे, ट्रम्प जूनियर ने आखिरी बार 2018 और फिर 2022 में भारत का दौरा किया था।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों और भारती एयरटेल में मुनाफावसूली होने से यह गिरावट आई थी। इसके पिछले सत्र…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में उन देशों के साथ पींगें बढ़ाई है जिनके साथ भारत के अच्छे रिश्ते नहीं हैं। इनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और तुर्की शामिल…
नई दिल्ली: भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़ों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। ये पाबंदियां जमीन के रास्ते से होने वाले आयात पर हैं। इससे कपड़ों की लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़…
नई दिल्ली: पाकिस्तान में भीख मांगना कारोबार बन गया है। काफी लोग भीख मांगकर आलिशान जीवन जी रहे हैं। यह स्थिति तब है जब पाकिस्तान कर्ज के तले दबा हुआ है और उधार…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका के लिए अच्छी खबर नहीं है। मूडीज रेटिंग्स ने अमेरिका के कर्ज की रेटिंग घटा दी है। इससे साथ ही देश की आखिरी परफेक्ट क्रेडिट…
नई दिल्ली: साल 2022 की शुरुआत में अमेरिका की अगुआई वाले NATO की हरकतों से आजिज आकर रूस ने जब यूक्रेन पर धावा बोला, उस समय उसकी अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे नंबर पर…
नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड…
नई दिल्ली: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस संघर्ष में भारत में बने मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान के रडार को चकमा दे दिया…
नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भूटान सरकार की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।…