Select Date:

आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें : कलेक्टर लंगेह

Updated on 06-04-2025 01:26 PM

महासमुंद। महासमुंद जिले में “सुशासन तिहार-2025” की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने हेतु तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें, ताकि उन्हें कहीं भटकना ना पड़े।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, रविराज ठाकुर, एसडीएम महासमुंद हरिशंकर पैकरा, ओंकारेश्वर सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर लंगेह ने कहा कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों और कलेक्ट्रेट में समाधान पेटी रखी जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। कलेक्टर लंगेह ने आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी सीओ को ग्राम पंचायत स्तर पर, सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को और सभी हाट बाजारों में सीएमएचओ को समाधान पेटी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर लंगेह ने जिला स्तर पर समाधान शिविर के आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं रवि राज ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ सभी एसडीएम को विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर का भी ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित प्रारूप में खाली आवेदन पत्र (ग्रामवार/नगरीय निकायवार कोड सहित) प्रिन्ट कराकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को उसी दिन पोर्टल पर पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक आवेदक को पावती प्रदान की जाएगी। यदि किसी आवेदन में मोबाइल नंबर अंकित नहीं है, तो संबंधित आवेदक को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने हेतु कहा जाएगा, ताकि आवश्यक जानकारी उन्हें एसएमएस के माध्यम से भेजी जा सके। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि सुशासन तिहार तिथियों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से और सभी सीओ एवं सीएमओ को ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में मुनादी कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर लंगेह ने कहा कि समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई से 31 मई 2025 तक किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे तिहार के प्रत्येक चरण में शामिल होंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है और लोगों को उनका लाभ मिल रहा है। कलेक्टर लंगेह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 'सुशासन तिहार 2025' के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियाँ शीघ्र शुरू करें, ताकि सरकार की मंशानुरूप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 April 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कम्पनियों द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। कम्पनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाया जाएगा। साथ ही…
 20 April 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। राज्य में “मोर दुआर-साय सरकार“ के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में “मोर आवास मोर अधिकार“…
 20 April 2025
अम्बिकापुर। राज्य शासन की द्वारा “मोर दुआर साय सरकार” पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में लखनपुर विकासखंड…
 20 April 2025
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर दुआर साय सरकार अभियान चलाया जा…
 20 April 2025
कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय के पति नवीन उपाध्याय के निधन पर उनके आरपी नगर स्थित निवास…
 20 April 2025
महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत "आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार अभियान)" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार फील्ड में जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। ताकि…
 20 April 2025
कोरबा। नगर के खपराभट्टा इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक ने एडवांस रकम मांगे जाने की बात को लेकर दो मजदूरों से क्रूरता की।…
 20 April 2025
दंतेवाड़ा। जिले के बचेली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक के द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने लगा, बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, बचेली पुलिस ने…
 20 April 2025
दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी का छत्र 3 मई को गीदम लाया जाएगा, छत्र की नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। गीदम में 3, 4 और 5 मई को मेला लगेगा, सांस्कृतिक…
Advt.