सारंगढ़ बिलाईगढ़। राज्य में “मोर दुआर-साय सरकार“ के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में “मोर आवास मोर अधिकार“ के संकल्प को साकार करने हेतु यह सर्वे अभियान तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है।
बरमकेला विकास खंड में 2011 सर्वे में छूटे हुए सभी परिवार को 100% पीएम आवास दिलाने के लिए जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य डॉ अभिलाषा नायक एवं चक्रधर नायक एडीईओ ,वैभव सिंह सिदार मुख्य आतिथ्य में प्रथम चरण में, 15 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक स्तर पर आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
सर्वेक्षण के प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य डॉ अभिलाषा कैलाश नायक के द्वारा जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत लेन्धरा , कुम्हारी और मेडरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा मोर दुवार साय सरकार के महा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों का सांकेतिक रूप से आवास प्लस सर्वे किया गया एवं शत प्रतिशत सर्वे पूर्ण किए जाने हेतु सर्वेयर को निर्देशित किया गया।
जिला प्रशासन ने सभी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है, जिससे हर पात्र व्यक्ति को आवास योजनाओं का लाभ मिल सके और छत्तीसगढ़ सरकार के “मोर आवास मोर अधिकार” के संकल्प को साकार किया जा सके। डीपापारा मोहल्ल के पात्र परिवारों में तिजमती सिदार एवं विशाखा चौहान के घर जाकर सर्वे की शुरुआत कराया गया। सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया। सर्वे कार्य में सहोद्रा सिदार जिला पंचायत सदस्य सदस्य, शारदा शोभाचंद्र मालाकार मंडल, भूतनाथ पटेल, ललिता पटेल,लक्ष्मी यादव,बबली पुजारी, गणेशी चौहान बीडीसी, सरस्वती रामसागर पटेल सरपंच, इन्द्रमती पटेल उपसरपंच, निराबाई सारथी पंच, तुलाराम पटेल पंच, अंजूलता पटेल पंचायत स्तर से नवल किशोर तकनीकी सहायक मनरेगा,कैलाश मालाकार आवास मित्र, प्रीति चौहान, राजपाल चौहान (ग्राम रोजगार सहायक), दयाराम पटेल (आवास मित्र), सविता पटेल (कृषि मित्र) सभी शामिल रहे।।