श्रद्धा कपूर ने ले ली अमर कौशिक की फिरकी, कान पकड़ने लगे डायरेक्टर बाबू! हंसी को बताया था 'चुड़ैल' वाली
Updated on
08-04-2025 04:57 PM
श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक की जोड़ी ने बॉलीवुड को अब तक की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' दी है। दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ते भी हैं, लेकिन बीते दिनों डायरेक्टर अमर कौशिक की एक बात श्रद्धा कपूर के फैंस को चुभ गई। दअरसल, उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना चुड़ैल' से कर दी थी। सोशल मीडिया पर मचे इस हायतौबा के बीच सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 की शाम भी आई, जब दोनों एक पार्टी में साथ आए। मजेदार मौका तब था, जब श्रद्धा कपूर ने इस दौरान अमर कौशिक के सामने अपनी हंसी के बारे में चुटकी ले ली। श्रद्धा की इस फिरकी पर अमर कौशिक भी हंसते और कान पकड़ते हुए नजर आए।
सोमवार की शाम को मैडॉक फिल्म्स ने शानदार सक्सेस पार्टी दी थी। इस दौरान इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हस्तियों ने शिरकत की। इनमें श्रद्धा कपूर और उनकी 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक भी एकसाथ पहुंचे। दोनों पपाराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। यहीं पर श्रद्धा ने डायरेक्टर बाबू की टांग खींची।
श्रद्धा ने कहा- ये बहुत जोक कर रहे हैं ना आजकल
श्रद्धा कपूर ने पपाराजी से मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये बहुत जोक कर रहे हैं ना आजकल। थोड़ा डराते हैं इनको।' यह कहते हुए श्रद्धा अमर की ओर झुकीं और हंसने लगीं।
अमर कौशिक ने झट से पकड़े कान, कहा- मुझे डर लग रहा है
श्रद्धा की बात सुनते ही, अमर कौशिक ने झट से अपने कान पकड़ लिए। उन्होंने कहा, 'मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्यादा आपके फैंस से मुझे डर लग रहा है।' यह कुछ ऐसा था, जैसे वह अपने हालिया इंटरव्यू में श्रद्धा के लिए कही गई अपनी बात पर माफी मांग रहे हों।
इवेंट में श्रद्धा की सादगी ने लूटा फैंस का दिल
मैडॉक फिल्म्स के इस इवेंट में, श्रद्धा कपूर एक और कारण से चर्चा में रहीं। इस पार्टी में जहां बाकी सितारे सज-धज कर डिजाइनर कपड़ों में पहुंचे थे, वहीं श्रद्धा ने सादगी को अपनाया। वह साधारण सी सफेद टॉप और नीचे ढीले-ढाले डेनिम पैंट और स्नीकर्स में नजर आईं।
अमर कौशिक ने इंटरव्यू में क्या कहा था
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'भेड़िया' के डायरेक्टर अमर कौशिक बीते दिनों 'गेम चेंजर्स' के साथ एक इंटरव्यू कर रहे थे। इसमें उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर को अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कास्ट करने की वजह क्या थी। अमर कौशिक ने खुलासा किया कि श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट प्रोड्यूसर दिनेश विजान को जाता है। अमर ने कहा, 'जब दिनेश विजान एक फ्लाइट में श्रद्धा के साथ यात्रा कर रहे थे, तो उन्होंने एक्ट्रेस को हंसते हुए देखा था। बाद में, जब वो मुझसे मिले, तो कहा- अमर, जब वह हंसती है, तो यह 'स्त्री' की तरह ही है, बिल्कुल चुड़ैल की तरह।
अमर ने तब भी कहा था- सॉरी श्रद्धा!
हालांकि, इस इंटरव्यू में आगे अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर से माफी भी मांगी और कहा, 'सॉरी श्रद्धा। ऐसा कुछ बोला था उन्होंने, चुड़ैल बोला था क्या बोला था, मुझे नहीं पता।'
सारंगढ़ बिलाईगढ़। वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कम्पनियों द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। कम्पनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाया जाएगा। साथ ही…
सारंगढ़ बिलाईगढ़। राज्य में “मोर दुआर-साय सरकार“ के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में “मोर आवास मोर अधिकार“…
अम्बिकापुर। राज्य शासन की द्वारा “मोर दुआर साय सरकार” पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में लखनपुर विकासखंड…
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर दुआर साय सरकार अभियान चलाया जा…
कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय के पति नवीन उपाध्याय के निधन पर उनके आरपी नगर स्थित निवास…
महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत "आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार अभियान)" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार फील्ड में जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। ताकि…
कोरबा। नगर के खपराभट्टा इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक ने एडवांस रकम मांगे जाने की बात को लेकर दो मजदूरों से क्रूरता की।…
दंतेवाड़ा। जिले के बचेली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक के द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने लगा, बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, बचेली पुलिस ने…
दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी का छत्र 3 मई को गीदम लाया जाएगा, छत्र की नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। गीदम में 3, 4 और 5 मई को मेला लगेगा, सांस्कृतिक…