रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा का छलका दर्द, रोते हुए बोलीं- मैं उनके पास सुरक्षित महसूस नहीं करती!
Updated on
11-11-2024 12:20 PM
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ चर्चा में है। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका दर्द छलका है। उन्होंने ये भी कहा कि वो रुपाली के आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं। इसके अलावा उन्होंने रुपाली के बेटे से माफी भी मांगी है।
Esha Verma ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं अब 26 साल की हो गई हूं, लेकिन दर्द और यादें, वे अभी भी मेरे साथ हैं। और भले ही चीजें अतीत में हों, लेकिन यह आपके भविष्य और वर्तमान को प्रभावित करती हैं। मुझे एहसास हुआ कि इन सब से मैं अपने बुलीज (मजाक उड़ाने वालों) के खिलाफ खड़ी हुई। मेरे जीवन में मेरे सच्चे बुलीज। उन्होंने ना सिर्फ मेरी मां को चोट पहुंचाईं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं, बल्कि मुझे भी चोट पहुंचाई।'
ईशा वर्मा अपनी कहानी सुनाते हुए रो पड़ीं
ईशा वर्मा का छलका दर्द
ईशा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे स्वीकार नहीं करने का ऑप्शन चुना। उन्होंने मुझे छोड़ने, मेरी आलोचना करने और मेरी इनसिक्योरिटी के बारे में बोलना चुना, ताकि मैं अपने बारे में अच्छा महसूस ना करूं। उन्होंने मुझसे कभी भी सार्वजनिक रूप से या पर्सनली माफी नहीं मांगी। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, वो मेरे अपने पिता का रिएक्शन था, कैसे उन्होंने मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाना चुना। उन्होंने मुझे उन टिप्पणियों से नहीं बचाया, जो हो रही थीं, ना ही उन्होंने मेरी पूरी लाइफ में मेरी रक्षा की। ये सच में दुखद है।'
ईशा ने रुपाली पर लगाया आरोप
ईशा ने रुपाली गांगुली पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपके घाव जो ठीक हो चुके हैं, वे फिर से खुल जाते हैं, खासकर जब आपको उन्हें मीडिया में देखना पड़ता है। मैंने इससे परहेज किया है, लेकिन कभी-कभी यह आपका ध्यान खींच लेता है। और फिर यह बार-बार दर्द देता है, खासकर जब आप झूठ बोलकर अपने चरित्र और करियर को बनाते हैं और किसी और को चोट पहुंचाते हैं। और इसके बारे में एक बार भी दोषी महसूस नहीं किया।'
ईशा ने कही ये बात
वो आगे कहती हैं, 'इसलिए मुझे किसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, न ही मुझे किसी बदलाव की उम्मीद थी, न ही मुझे बदले में कुछ चाहिए था। लेकिन अपने कार्यों के लिए जवाबदेही लेना और फिर इसे अनदेखा करना जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं, बस यही है। मेरे जीवन के पिछले 24 सालों के लिए यह आपकी प्रतिक्रिया है।'
'मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं...'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी को भी पक्ष लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रही हूं और मैं किसी को भी किसी भी पक्ष के लिए किसी भी तरह के अपमानजनक शब्द बोलने के लिए भी प्रोत्साहित नहीं कर रही हूं। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है। मेरे पास कोई भी नहीं है। यह सिर्फ मैं थी जो अपने लिए और अपनी कहानी के लिए बोल रही थी।'
रुपाली के बेटे से मांगी माफी
ईशा ने अश्विन और रुपाली के बेटे रुद्रांश के बारे में भी बात की। वो कहती हैं, 'अगर इस प्रक्रिया से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। कुछ आर्टिकल में गलत जानकारी दी गई है और मैं इसे ठीक नहीं कर सकती। अगर इससे किसी और को दुख पहुंचा है, खासकर मेरे छोटे भाई को, तो मैं सच में माफ़ी मांगती हूं। मेरा ऐसा कुछ भी इरादा नहीं था और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे उम्मीद है कि पापा तुम्हारे लिए पिता बन रहे हैं, जो वे मेरे और हमारी बहन के लिए नहीं बन सके। लेकिन बात यह है कि मेरा अनुभव तुम दोनों से अलग है।'
साथ में नहीं है एक भी फोटो!
ईशा ने आगे कहा, 'हम तीनों एकसाथ बड़े हुए हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि हम तीनों की एकसाथ एक भी फोटो नहीं है। हमें साथ लाना हमारे पिता की जिम्मेदारी थी, लेकिन इसकी बजाय उन्होंने ऐसा नहीं किया। तुमने (पापा) हमेशा मुझे चुप करा दिया। ना तुमने माफी मांगी और ना ही तुमने मेरी बात सुनी। मैं उनके (रुपाली) आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती थी। मैंने आपको बताने की कोशिश की, लेकिन आपने मेरी साइड नहीं ली। मैंने सभी को बताया कि मैं बड़ी होकर आपके जैसी बनना चाहती हूं, एक फिल्ममेकर, लेकिन आपने कभी भी इसके लिए मेरा साथ नहीं दिया।'
एक-दूसरे के लायक नहीं हैं रुपाली और अश्विन
ईशा ने आखिरी में कहा कि ये 'बदला' नहीं था। अगर अश्विन ने सिचुएशन को ठीक से संभाला होता तो ये बात इतनी आगे नहीं बढ़ती। उन्होंने ये भी कहा कि अश्विन और रुपाली 'एक-दूसरे' के लायक नहीं हैं। मालूम हो कि रुपाली और अश्विन की शादी साल 2013 में हुई थी। इनका एक बेटा भी है। अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं। 26 साल की ईशा अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती है। उनके मुताबिक, उनकी मां और अश्विन की शादी 1997 में हुई थी। 2008 में वे अलग हो गए थे।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सितंबर, 2024 में अपने पिता को खोया था। अब दो महीने बाद उन्होंने उनके जाने के बारे में बात की है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया…
प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर 'ऐतराज' की सीक्वल 'ऐतराज 2' जल्द ही सिनेमा स्क्रीन पर दस्तक देगी। ये खुशखबरी बुधवार 13 नवंबर की सुबह निर्माता निर्देशक…