ऋषभ पंत ने एजाज पटेल को दिन में दिखाए तारे, एक ही ओवर में बेरहमी से कूटे 16 रन
Updated on
19-10-2024 02:36 PM
बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी की। पंत ने पहले आकर विकेट पर थोड़ा समय बिताया। लेकिन उसके बाद जब वह सेट हो गए तो उन्होंने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के भारत में जन्में खिलाड़ी एजाज पटेल को जमकर धोया। उनके एक ओवर में 16 रन ठोके।
ऋषभ पंत ने उड़ाए एजाज पटेल के होश
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का 66वां ओवर एजाज पटेल डालने आए थे। ऋषभ पंत ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने सामने की ओर गगनचुंबी छक्का लगाया। इसके बाद अगली बॉल डॉट रही। फिर ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने फिर उसी तरह से छक्का जड़ा। हालांकि इसके बाद वह उस ओवर में आउट होते-होते भी बचे। इसके बावजूद उन्होंने आखिरी बॉल पर ओवर की बाउंड्री और बटोरी।
कैसा रहा अब तक चौथा दिन का खेल?
सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बारिश ने दिन के पहले सत्र के खेल में खलल डाला और खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। अंपायरों ने थोड़ी देर इंतजार करने के बाद लंच की घोषणा कर दी। बारिश के कारण खेल को रोके जाते समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिये थे।
भारत अब भी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे हैं। सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे पंत ने वापसी करते हुए अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं। इन दोनों ने दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
सिडनी: सिडनी में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।…
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली न केवल शारीरिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है। दिवंगत…
नई दिल्ली: भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भारी बवाल के बाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले जब मेजर ध्यानचंद…