कनाडा में रिपुदमन सिंह के हत्यारों ने कबूला अपराध, एयर इंडिया विमान विस्फोट के संदिग्ध की हुई थी हत्या, कोर्ट में मारपीट
Updated on
22-10-2024 02:22 PM
ओट्टावा: कनाडा में सिख अलगाववादी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के मामले में दो हत्यारों ने अदालत में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। रिपुदमन सिंह साल 1985 में एयर इंडिया के विमान विस्फोट मामले में संदिग्ध था, लेकिन अदालत से बच निकला था। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री और क्रू समेत 329 लोग मारे गए थे। साल 2022 में 14 जुलाई को रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ब्रिटिश कोलंबिया के टेनर फॉक्स और जोस लोपेज ने दूसरी डिग्री की हत्या के लिए अपना अपराध स्वीकार किया।
इस दौरान चौंकाने वाली घटना हुई, जब दोनों आरोपी कोर्ट रूम में ही एक दूसरे से भिड़ गए और घूसे बरसाने लगे। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने कुछ मिनटों तक एक दसरे पर घूसे और थप्पड़ों से हमला किया, जिसके बाद शेरिफ ने विवाद को रोका और हथकड़ी लगाकर उन्हें दूर किया।
हायर करने वालों का नहीं मिला सबूत
रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्स और लोपेज को मलिक को हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, लेकिन साक्ष्य यह स्थापित नहीं कर पाए कि किसने उन्हें काम पर रखा था। सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मलिक के परिवार ने कहा कि टेनर फॉक्स और जोस लोपेज को इस हत्या को अंजाम देने के लिए काम पर रखा गया था। जब तक उन्हें हायर करने और हत्या को निर्देशित करने वालों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता, तब तक का अधूरा रहेगा। परिवार ने हत्यारों से उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस के साथ सहयोगी करने की अपील की, जिन्होंने उन्हें हायर किया था। मलिक के हत्यारों ने अपना अपराध ऐसे समय में स्वीकार किया है, जब कनाडा ने एक सप्ताह पहले ही आरोप लगाया था कि भारतीय सरकार के एजेंट कनाडा में हिंसक अपराधों में शामिल रहे हैं।
भारतीय राजनयिकों की भूमिका से पुलिस का इनकार
कनाडा ने भारतीय राजनयिकों पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। सीबीसी न्यूज ने बताया है कि फॉक्स और लोपेज भारतीय मूल के नहीं हैं। जांचकर्ताओं ने सीबीसी को बताया है कि उन्हें नहीं लगता कि लोपेज और फॉक्स को भारतीय राजनयिकों ने अनुबंधित किया था।
एयर इंडिया धमाके का आरोपी था रिपुदमन
23 जून 1985 को कनाडा से भारत जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 182 में आयरलैंड के तट के पास हवा में ब्लास्ट हो गया था। हादसे में विमान सवार सभी 329 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे कनाडाई नागरिक थे। उसी समय जापान में एयरपोर्ट पर एक बम फट गया था, जिसमें दो हैंडलर मारे गए। इस हमले की योजना कनाडा में मौजूद सिख चरमपंथियों ने बनाई थी। इस मामले में मलिक और सह-अभियुक्त अजायब सिंह बागरी को 2005 में एयर इंडिया विमान विस्फोट मामले में बरी कर दिया था।
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…
सीरिया में बशर अल असद के राष्ट्रपति रहते बदनाम सेडनाया जेल में हजारों लोगों को मौत की सजा देने वाले टॉप मिलिट्री जज मोहम्मद कंजू अल-हसन को गिरफ्तार कर लिया…
अमेरिका के फ्लोरिडा में कम टिप मिलने से नाराज पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने प्रेगनेंट महिला पर चाकू से 14 बार हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 डॉलर यानी…
भारत और बांग्लादेश में लगातार बढ़ती तल्खी के बाद भी व्यापार जारी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से चावल इंपोर्ट करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने भारत…
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…