Select Date:

आरबीआई का एक्शन पड़ गया भारी, उदय कोटक को 10,328 करोड़ की चपत

Updated on 26-04-2024 02:22 PM
नई दिल्ली: देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में गुरुवार को करीब 12 फीसदी गिरावट आई। आरबीआई ने बुधवार को बैंक पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी थी। इसका असर गुरुवार को बैंक के शेयरों पर दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 10.85 फीसदी गिरकर 1,643 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 12.10% गिरकर 52 हफ्ते के अपने निचले स्तर 1,620 रुपये पर आ गया था। इसी तरह एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 10.73% टूटकर 1,645 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 13% की गिरावट के साथ 1,602 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था जो इसका एक साल का न्यूनतम स्तर है।

शेयरों में गिरावट से कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 1.24 अरब डॉलर यानी करीब 10,328 करोड़ रुपये की गिरावट आई। उनकी नेटवर्थ अब 13.1 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 155वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25.71 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों में गिरावट के साथ ही बैंक का मार्केट कैप 39,768.36 करोड़ रुपये घटकर 3,26,615.40 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।

एक्सिस से पिछड़ा कोटक बैंक

इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़ते हुए एक्सिस बैंक बाजार वैल्यू के हिसाब से देश का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक बन गया। एक्सिस बैंक का एमकैप 3,48,014.45 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक तीन सबसे मूल्यवान बैंक हैं। आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव पर रोक लगा दी थी। बैंकिंग रेगुलेटर ने बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन में ‘गंभीर कमियां’ पाईं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
इनकम टैक्स नोटिस (IT Notice) से अच्छे-अच्छे की हवा निकल जाती है। अगर आप के पास अचानक एक दिन इनकम टैक्स का नोटिस आ जाए तो ये आपके लिए बड़ा…
 09 May 2024
नई दिल्ली: गवर्नमेंट सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा को बड़ी राहत मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को करीब सात महीने बाद ‘बॉब वर्ल्ड’…
 09 May 2024
नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने सिक लीव लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। एयरलाइन ने 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों…
 09 May 2024
नई दिल्ली: विदेश से पैसा भेजने के मामले में भारतीयों ने नया रेकॉर्ड बना दिया है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी International Organisation for Migration ने कहा कि भारत को साल 2022…
 09 May 2024
नई दिल्ली: पैन (PAN) कार्ड का इस्तेमाल फाइनेंस से जुड़े कई कामों के लिए किया जाता है। मसलन बैंक अकाउंट खोलने और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इसका यूज होता…
 09 May 2024
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) के कर्मचारियों को इम्पलॉयर से कई तरह की सहूलियतें मिलती हैं। इनमें एक सहूलियत इंटरेस्ट फ्री (Zero Interest Loan) या रियायती ब्याज…
 09 May 2024
नई दिल्ली: हाल के दिनों में सरकारी कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है। इससे लिस्टेड कंपनियों में शेयरों की वैल्यू के हिसाब से सरकार की हिस्सेदारी 31…
 09 May 2024
नई दिल्ली: सोने की कीमत में इस साल 11 फीसदी तेजी आई है और पिछले साल अक्टूबर से इसमें 25% तेजी आई है। इस तेजी की वजह पता चल गई है।…
 08 May 2024
नई दिल्ली: कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ था। अब ज्यादातर जगहों पर वर्क फ्रॉम होम खत्म हो चुका है। लोग वापस ऑफिस जाने लगे हैं। इससे किराया भी…
Advt.