Select Date:

पाकिस्तान में आर्मी चीफ से मिले PTI चेयरमैन:समझौते के दावे पर इमरान खान बोले- नवाज शरीफ नहीं हूं, सरकार से डील नहीं करूंगा

Updated on 17-01-2025 02:23 PM

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस बात से इनकार कर रहे थे।

दरअसल, इमरान खान ने गुरुवार को खुलासा कर दिया कि गौहर और जनरल मुनीर की मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि PTI लंबे समय से दूसरे पक्ष को बातचीत की मेज पर लाने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद गौहर ने भी माना कि सेना प्रमुख से उनकी मुलाकात हुई।

इससे पहले जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि PTI चीफ को जनरल मुनीर से मिलने के लिए सोमवार को हेलिकॉप्टर से पेशावर ले जाया गया था। जनरल मुनीर पहले से पेशावर में मौजूद थे।

इमरान खान ने समझौते को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि वे नवाज शरीफ नहीं हैं कि जेल से बाहर आने के लिए सरकारों से डील करेंगे। इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 8 फरवरी को ब्लैक डे मनाने को कहा है। उन्होंने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देने को कहा है।

पाकिस्तान में 8 फरवरी 2004 को चुनाव हुए थे। इस चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी से ‘बैट’ चुनाव चिन्ह छीन लिया गया था।

PTI की सरकार के साथ फिर बातचीत शुरू

गौहर ने अदियाला जेल कोर्ट रूम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जनरल मुनीर के सामने पार्टी की सभी चिंताएं और मांगे रखी हैं। इस दौरान उनके साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भी थे।

यह तीसरा मौका था जब PTI के अधिकारी और सरकार के बीच बातचीत हुई। इसमें PTI ने मुनीर के सामने लिखित मांगे रखीं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही PTI के अधिकारी सरकार के और अहम नेताओं से मुलाकात करेंगे।

PTI की 2 अहम मांगे

1. 9 मई 2023 और 24 नवंबर 2024 से जुड़ी घटनाओं की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट 2 अलग-अलग एजेंसी का गठन करे।

2. PTI से जुड़े सभी राजनीतिक कैदियों को जमानत मिले, सजा कम हो।

9 मई 2023 को इमरान गिरफ्तार हुए थे, समर्थकों ने हिंसा की

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। इससे बौखलाए उनके समर्थकों ने उत्पात मचा दिया। उन्होंने पीएम आवास के साथ-साथ आर्मी हेडक्वाटर, सेना के कई अफसरों के घर पर हमला बोल दिया। वहां जमकर तोड़फोड़ की, वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

24 नवंबर 2024 को इमरान खान की रिहाई के लिए इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन किया था। सरकार ने इसे सख्ती से इसे दबा दिया था।

इमरान ने सरकार की शर्त मानने से इनकार किया

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और सरकार के बीच बातचीत की कोशिशें लंबे समय से हो रही हैं। इससे पहले फौज ने अपनी कुछ शर्तें इमरान खान के सामने रखीं थीं, लेकिन इमरान खान ने उन्हें मानने से इनकार कर दिया था।

पाकिस्तानी फौज और प्रशासन इस मामले को लेकर लगातार इमरान खान पर दबाव बनाए हुए हैं कि वह उनकी शर्तों मान लें। रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि इमरान खान उनकी शर्तें मान लेते हैं तो पाकिस्तानी फौज और प्रशासन उन्हें जेल से बाहर निकलने पर राजी है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.