Select Date:

पीएम मोदी के रोड शो के लिए तैयारियां चाकचौबंद, डीजीपी ने देखी व्यवस्था, रोड शो में छोटे बच्चों को न लाने का सुझाव

Updated on 24-04-2024 12:50 PM

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम भोपाल आएंगे और यहां रोड शो करेंगे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। उनके रोड शो को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी रिहर्सल की गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उधर वीवीआइपी के दौरे को देखते हुए पुलिस ने रोड शो में आने वाले लोगों को लिए सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सुझाव भी जारी किए हैं। इसके तहत पानी की बोतल, माचिस, लाइटर रखना प्रतिबंधित रहेगा। छोटे बच्चों को भी रोड शो के दौरान साथ ना लाने की सलाह दी गई है।

इस मार्ग से आएंगे पीएम

प्रधानमंत्री बुधवार शाम सात बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर सड़क मार्ग से लालघाटी, वीआइपी रोड, रेतघाट चौराहा, पोलीटेक्निक चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेगे।

यहां से होगा रोड शो

रोड शो का मार्ग मालवीय नगर, रोशनपुरा, अपैक्स बैंक तिराहा तक रहेगा। रोड शो समापन पश्चात प्रधानमंत्री का कारकेड अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पोलीटेक्निक चौराहा होकर वीआइपी रोड लालघाटी से पुराना विमानतल पहुंचेंगे।

नगरीय पुलिस की एडवायजरी

*- रोड शो में शामिल होने वाले लोग शाम पांच बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर पर पहुंच जाएं।

*- रोड शो क्षेत्र को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। अतः उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित है।

*-रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाउच इत्यादि न लाएं।

*-रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु भी अपने साथ न लायें।

*-रोड शो में मोबाइल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।

*-माचिस, लाइटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।

*-पार्टी के झंडे के साथ डंडा, राड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।

*- छोटे बच्चों को अपने साथ नही लाएं।

हमीदिया, जेपी और एम्स में बेड आरक्षित

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और काफिले को देखते हुए शहर को 12 सेक्टरों में बांटा है। हमीदिया और जेपी अस्पताल एम्स में दस दस बेड आरक्षित किए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर सेक्टर पर एक एंबुलेंस और पांच डाक्टरों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए 12 एंबुलेंस और 60 डाक्टरों की टीम बनाई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2024
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आयोग जीतू पटवारी…
 06 May 2024
भोपाल 6 मई। विश्व भर में 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर श्रमिकों के योगदान एवं उनके…
 06 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर…
 06 May 2024
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बनाई बायर-सेलर मीट की योजनाभोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की पहल होने वाली है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो प्रोजेक्ट…
 06 May 2024
गुना से लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह मौजूदा लोकसभा चुनाव में खुद को अपना ही वोट नहीं दे पाएंगे। तीसरे और चौथे चरण में 6…
 06 May 2024
राजधानी भोपाल में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कोहेफिजा पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने बेरोजगारों को मल्टी…
 06 May 2024
भोपाल के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ पिछले साल 24 नवंबर को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की एफआईआर…
 06 May 2024
संत हिरदाराम नगर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही बैरागढ़ के व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं। प्रशासन की पहल पर बर्तन व्यापारी…
 06 May 2024
भोपाल। सात मई को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते सोमवार को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड मैदान के आसपास वाले मार्गों पर यातायात…
Advt.