रायपुर,। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की विभागीय समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में कल डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में ‘पुलिस परिवार कल्याण सेल’ का गठन किया है डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस परिवार कल्याण सेल पुलिस बल के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी शहीद मृत कर्मियों के परिजनों की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करें।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिस परिवार कल्याण सेल के गठन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है। कई बार संबंधित इकाईयों में समस्याओं के निराकरण में देरी होती है इसलिए पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन करके ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिजन भी मुझसे मिलकर अपनी समस्याओं को बता सकें। पुलिसकर्मी और उनके परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल के फोन नंबर पर संपर्क करके निर्धारित समय में आकर अपनी समस्याएं रख सकेंगे। पुलिस परिवार कल्याण सेल का गठन करेंगे सेल की मॉनिटरिंग सेल का फोन नंबर अलग से जारी किया जाएगा। जिसका पुलिस परिवार कल्याण सेल तत्काल निराकरण करेगा। डीजीपी डीएम अवस्थी सेल की समस्याओं के निराकरण की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। मुख्यालय में पहुंचकर रख सकते हैं अपनी समस्या पुलिस परिवार कल्याण सेल गठन होने से पुलिसकर्मी या उनके परिजन बहुत ही आसानी से अपनी समस्याएं सेल में रख सकेंगे। पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद उन्हें कोई असुविधा न हो इस के लिए व्यवस्था बनाई गई है जिसके अनुसार वे सेल के नंबर पर फोन करके पुलिस मुख्यालय आने की तारीख और समय पता कर सकेंगे। पूर्व निर्धारित तारीख पर पुलिसकर्मी या परिजन पुलिस मुख्यालय स्थित सेल में आकर अपनी समस्याओं को रख सकेंगे। सेल के समक्ष पुलिस बल के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्तकर्मी शहीद मृत कर्मियों के परिजन समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे जिनका तत्काल निराकरण किया जाएगा, अब नहीं होगी किसी भी काम में देरी पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, शहीदों के परिजनों को कई विभागीय समस्याओं जैसे स्थानांतरण पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, शहीद सम्मान निधि, संकट निधि, परोपकार निधि, पेंशन प्रकरण तैयार होने में देर छात्रवृत्ति और अनुग्रह राशि के केस में देर जैसी समस्याएं होती हैं। पुलिस परिवार कल्याण सेल इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेगा।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए अनुबंधित कम्पनियों द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। कम्पनियों की यूनिटों में कार्यबल बढ़ाया जाएगा। साथ ही…
सारंगढ़ बिलाईगढ़। राज्य में “मोर दुआर-साय सरकार“ के अंतर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में “मोर आवास मोर अधिकार“…
अम्बिकापुर। राज्य शासन की द्वारा “मोर दुआर साय सरकार” पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में लखनपुर विकासखंड…
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर दुआर साय सरकार अभियान चलाया जा…
कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय के पति नवीन उपाध्याय के निधन पर उनके आरपी नगर स्थित निवास…
महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत "आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार अभियान)" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार फील्ड में जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। ताकि…
कोरबा। नगर के खपराभट्टा इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक ने एडवांस रकम मांगे जाने की बात को लेकर दो मजदूरों से क्रूरता की।…
दंतेवाड़ा। जिले के बचेली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक के द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने लगा, बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, बचेली पुलिस ने…
दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी का छत्र 3 मई को गीदम लाया जाएगा, छत्र की नगर परिक्रमा करवाई जाएगी। गीदम में 3, 4 और 5 मई को मेला लगेगा, सांस्कृतिक…