भोपाल - राजधानी में पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें ₹50000 के इनामी बदमाश सतना निवासी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा जो लगभग 15 दिनों से भोपाल में ही निवासरत रहकर फरारी काटने के साथ अय्याशी कर रहा था को बागसेवनिया पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार तो किया लेकिन बिना यह तस्दीक किए यह मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा ड्रग माफिया है और जिसकी तलाश मैं सतना पुलिस परेशान है उसको आनन-फानन में एक-दो झूठे केस बनाकर तुरत फुरत न्यायालय में पेश कर जमानत भी दिलवा दी।
बतलाया जाता है कि जस्सा करीब 15 दिनों से अलकापुरी मैं अपनी दो महिला मित्रों के साथ किराए के मकान में रह रहा था जो यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि प्रदेश के वारंटी ओं के लिए राजधानी अब एक सुरक्षित स्थल बनता जा रहा है क्योंकि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के संरक्षण में अपराधियों ने राजधानी को सुरक्षित शरण स्थल मान लिया है जब प्रदेश स्तर के इतने बड़े माफिया आराम से राजधानी में निवासरत रहकर पकड़ा भी रहे हैं और तुरत फुरत छूट रहे हैं तो इसको क्या माना जाए और आमतौर पर जैसा होता आया है विभाग के वरिष्ठ अधिकारी छोटे कर्मचारियों पर इस प्रकार के प्रकरण में पूरी गाज गिरा देते हैं वही इस प्रकरण में भी हुआ है डीआईजी इरशाद बलि ने बागसेवनिया थाने के एक एसआई सहित छह अन्य अदने पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है जबकि देखा जाए तो यह एक गंभीर मामला है इसमें प्रथम दृष्टया एसडीओपी से लेकर टी आई सहित वह अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में जिम्मेदार है जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस प्रकरण में कार्यवाही कर रहे थे।
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने डीआईजी की इस गैर जिम्मेदाराना कारवाही पर अपनी आ प्रसन्नता व्यक्त की है साथ ही इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए निचले दर्जे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही उन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग की है जो संगीन आरोपों में वांछित इस अपराधी को राजधानी भोपाल से फरार कराने में सहयोगी रहे हैं इसके साथ ही पार्टी ने गृह मंत्री से मांग की है कि जब कानून व्यवस्था की यह हालत राजधानी भोपाल में है तो फिर प्रदेश का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता है इसलिए शासन को वर्षों से अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण भोपाल में जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल राजधानी के बाहर स्थानांतरित करना चाहिए।
भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उपार्जित धान की वर्षा से सुरक्षा के लिये समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं।…
भेल के बरखेड़ा अयप्पा मंदिर में शनिवार को मकर विलक्कू पर्व के चलते मंदिर परिसर में अग्नि पूजा (आझी-पूजा) का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने नंगे हाथों से अंगारे…
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला भोपाल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पटेल नगर भोपाल में सम्पन्न हुआ। मेन इकाई के जिला अध्यक्ष अशोक असाठी और युवा इकाई जिला अध्यक्ष तरुण…
मप्र शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई। इसमें नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याएं व मांगों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि समस्याएं…
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार…
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है।लोकायुक्त…
भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए सोमवार सुबह 29 दुकानें तोड़ दी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 तक यह कार्रवाई…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और मानदेय का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त स्टाम्प ड्यूटी की राशि का उपयोग करने के…