पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को चाकू से मारने की धमकी, लंदन में दिनदहाड़े घिरे ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तानियों का कैसा व्यवहार?
Updated on
14-11-2024 02:06 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से हमला' करने की धमकी दी। जियो न्यूज के मुताबिक मंत्री के करीबियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो असली है और मंत्री को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुष्टि की है कि यह घटना मंगलवार के हीथ्रो हवाई अड्डे के पास हुई। एक व्यक्ति जिसने ख्वाजा आसिफ का वीडियो बनाया उसने अपशब्द कहे और धमकी दी।
इस घटना को लेकर पाकिस्तान की सरकार कथित तौर पर अलर्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग को ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए। आसिफ एक निजि यात्रा पर लंदन में हैं, जहां उन्होंने पीएमएल-एन अध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की।
भड़के नवाज शरीफ
ख्वाजा आसिफ के साथ लंदन में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज ने इस घटना पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को लोगों का पीछा करने के लिए तैयार किया गया है। नवाज ने ख्वाजा आसिफ को लड़ाकू कहते हुए नवाज ने उस व्यक्ति की आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि आसिफ ने हमेशा हर मुश्किल का साहस के साथ सामना किया है। यह पहली बार नहीं है कि ब्रिटिश राजधानी में पाकिस्तानी अधिकारियों या राजनीतिक नेताओं को परेशान किया गया है।
पहले भी पाकिस्तानी नेताओं को लोगों ने पकड़ा
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस काजी फैज ईसान की गाड़ी पर लंदन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान (PTI) के समर्थकों की ओर से हमला किया गया था। PTI इमरान खान की पार्टी है। पिछले महीने उनकी गाड़ी को एक समूह ने रोक दिया और उनके साथ मारपीट की थी। इसी तरह अगस्त 2023 में जज हुमायूं दिलावर, जिन्होंने तोशाखाना मामले में पीटीआई अध्यक्ष इमरा खान को सजा सुनाई उनका भी पीटीआई समर्थकों ने पीछा किया।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, सीरिया की सत्ता से बाहर…
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों…
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के सलाहकार महफूज आलम के विवादित पोस्ट पर भारत ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताई है। महफूज ने 16 दिसंबर को एक…