भोपाल। राजधानी के खजूरी
थाना इलाके मे
बेटे की बाईक
से गिरकर घायल
हुई वृद्ध मां
की इलाज के
दौरान मौत हो
गई वही शाहपुरा
इलाके मे बीमारी
से डीत किशोरी
ने भी इलाज
के दोरान दम
तोड दिया। जानकारी
के अनुसार शाहपुरा
थाना इलाके में
स्थित आम नगर
में रहने वाली
लक्ष्मी पिता दीनदयाल
चौहान (11) की बीती
रात अस्पताल में
उपचार के दौरान
मौत हो गई।
उसके परिजनों ने
पुलिस को बताया
कि मृतका का
आधा शरीर जन्म
से ही पेरालाइज्ड
था। इसी के
साथ उसे दौरे
भी आते थे।
बीते दिन अचानक
उसकी तबीयत बिगड़ने
पर परिरवार
वाले उसे लेकर
अस्तपताल पहुंचे जहॉ थोडी
देर बाद ही
उसकी मौत हो
गई। वही खजूरी
सड़क थाना इलाके
में तीन दिन
पहले एक वृद्ध
महिला बेटे की
बाइक से उछलकर
गिरकर घायल महिला
की बीती शाम
इलाज के दौरान
मौत हो गई।
मामले में पुलिस
ने मर्ग कायम
कर लिया है।
जानकारी के अनुसार
रज्जू बाई पिता
रामचंद्र शर्मा (60) गृहणी थीं
और भारवाखेड़ी सीहोर
की निवासी थीं।
निजी कार्य से
दो सितंबर को
खजूरी आई थीं।
यहां से लौटते
समय खजूरी खुर्द
में वृद्धा एक
गढ्ढे में बेटे
मनोज शर्मा की
बाइक का टायर
उतरने के बाद
गाड़ी अनियंत्रित होकर
बहक गई थी।
जिससे उछलकर वृद्धा
जमीन पर गिर
गई थीं। हादसे
में वह गंभीर
रूप से घायल
हो गई थीं।
पुलिस मामले की
जांच कर रही
है। जांच के
बाद में बेटे
के खिलाफ लापरवाही
का मुकदमा दर्ज
किया जा सकता
है।