मुम्बई । दक्षिण
अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर
ने टीम इंडिया
के सलामी बल्लेबाज
शिखर धवन की
जमकर प्रशंसा करते
हुए उन्हें अपना
पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।
मिलर ने कहा
कि धवन बेहद
पेशेवर खिलाड़ी हैं और
लगातार अच्छा प्रदर्शन करते
हैं। मिलर आईपीएल
के 13 वें सत्र
के लिए आईपीएल
रायल्स टीम में
शामिल हैं। मिलर
ने धवन की
आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ
करते हुए कहा,
ऐसे कई क्रिकेटर
हैं जिनकी मैं
प्रशंसा करता हूं।
मेरे रोल मॉडल
मैथ्यू हेडन और
एडम गिलक्रिस्ट थे।
वे दोनों बाएं
हाथ के बल्लेबाज
थे और हमेशा
आक्रामक और सकारात्मक
मार्ग अपनाते थे
पर मुझे आईपीएल
में सबसे अच्छी
बल्लेबाजी धवन की
लगती है। मिलर
ने कहा कि
मुझे धवन के
खेलने का तरीका
अच्छा लगता है।।
मैंने उसे एक
व्यक्ति के रूप
में भी जाना
है। वह अपने
खेल के बारे
में अपने रुख
को लेकर बहुत
निश्चिंत है और
पेशेवर है। क्रिकेट
और कभी-कभी
चीजें अलग-अलग
हो जाती हैं
पर जिस प्रकार
वह बल्लेबाजी के
लिए आते हैं
उसकी तारीफ करनी
ही पड़ेगी। मिलर ने
कहा कि उन्होंने
खेल के प्रति
अपनी मानसिकता को
समझने के लिए
स्टार बल्लेबाज एबी
डिविलियर्स से भी
सहयोग लिया है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स
के साथ अपने
पहले मैच की
बात करते हुए
इस बल्लेबाज ने
किहा कि टीम
के माहौल में
तालमेल बिठाना उनके लिए
कठिन नहीं होगा
क्योंकि वह पहले
से ही कई
खिलाडिय़ों को जानते
हैं।