बार्सिलोना । स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दो दशक तक साथ रहने के बाद अब स्पेनिश क्लब बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं। माना जा रहा है कि इस सत्र में क्लब के लिए कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से वह निराश हैं। अब अब यह कहा जाता रहा है कि मेसी इस क्लब के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे पर अब यह सही नहीं लगता। उन्होंने क्लब के अधिकारियों को एक पत्र भेजकर बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है हालांकि, क्लब ने संकेत दिए कि यह मामला अदालत तक पहुंच सकता है और उन्हें अपनी मर्जी से क्लब छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी।
बार्सिलोना ने मेसी को स्पष्ट कर दिया है कि वह उन्हें क्लब में अपने साथ जोड़े रखना चाहता है और उसकी इच्छा है कि वह क्लब में रहते हुए ही अपने कॅरियर का अंत करें। मुख्य मामला मेसी के अनुबंध से जुड़ा एक अन्य करार है। इसमें कहा गया है कि वह बिना किसी बाधा के जब भी चाहें क्लब से अलग हो सकते हैं।
वहीं क्लब के अनुसार करार की समयसीमा जून में समाप्त हो गई थी और इसके लिए कानूनी सलाह लेनी होगी। स्पेन में आमतौर पर मई में समाप्त हो जाता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार वह आगे बढ गया था।
वहीं मेसी के बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा प्रकट किए जाने के बाद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) सहित कई अन्य क्लब उन्हें शामिल करने के प्रयास में लग गये हैं। पीएसजी के मुख्य कोच थॉमस टुचेल ने तो कहा है कि मेसी अगर आते हैं तो उनका स्वागत है। उसके जैसे खिलाड़ी को सभी क्लब शामिल करना चाहेंगे।
वहीं पीएसजी के अलावा मैनचेस्टर सिटी भी लियोनेल मेस्सी को अपने क्लब में शामिल करने का प्रयास कर रहा है। मैनचेस्टर सिटी के कोच गुआर्डिओला बार्सिलोना में भी कोच रहे हैं। ऐसे में वह भी मेसी को क्लब में शामिल करने का प्रयास करेंगे।
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
तिरुपति बालाजी : तिरुपति बालाजी मंदिर के पास10 दिनों के लिए भक्तों के लिए एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को हुई भगदड़…
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…