नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश की बैठक सोमवार को विधायक विश्रामगृह खंड-2 में आयोजित की गई। जिसमें 9 फरवरी को भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया, संयोजक बाबूलाल मालवीय, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया,एसएस पटेल भोपाल जिलाध्यक्ष रामबाबू भिलाला जिलाध्यक्ष राजगढ़,सवाई सिंह परिहार जिलाध्यक्ष सीहोर, माखन सिंह परमार कार्यकारी जिलाध्यक्ष भोपाल उपस्थित थे।
भोपाल संभाग का अधिवेशन आयोजित करने के लिए अधिवेशन आयोजन समिति बनाई गई, जिसमें भोपाल जिलाध्यक्ष को आयोजन समिति का संयोजक एवं समस्त जिलाध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्षों को सदस्य संयोजक बनाया गया। आयोजन समिति में सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निर्वहन कर अधिवेशन को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया। अधिवेशन में कर्मचारियों की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर वरिष्ठता सह-पुरानी पेंशन बहाल करने, मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को परिवार पेंशन बहाल करने, शिक्षक, समस्त विभागों के अन्य कर्मचारी अधिकारी की पुरानी पेंशन बहाल की करने की मांग पर चर्चा होगी।
बैठक में अन्य विभागों से रामकुमार शर्मा, गुलशन परवानी, रामलाल सेन, जय सिंह पटेल, संतराम अहिरवार, हीरालाल सैनी, अंसार अली, संजय सक्सेना, आरसी मालवीय, मोहम्मद कदीर, गोकरन त्रिपाठी आदि विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।