Select Date:

भारत-बांग्लादेश टेस्ट की सुरक्षा का मास्टर प्लान:सवा लाख दर्शक, 3 लेयर में कड़ी सुरक्षा

Updated on 24-09-2024 05:26 PM

कानपुर में बीते 40 दिन में 3 बार ट्रेन को उड़ाने की साजिश और इसी बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच दिवसीय भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। टेस्ट मैच में करीब सवा लाख दर्शकों का मूवमेंट रहेगा। ग्रीनपार्क और होटल लैंडमार्क की थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया गया है।

दोनों ही जगहों पर जमीन पर पुलिस, PAC और RAF का चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहेगा। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी और स्टेडियम के चौतरफा रूफ टॉप सिक्योरिटी का खाका खींचा गया है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 5 दिवसीय टेस्ट मैच है और होटल लैंडमार्क में खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। 25 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शक पहुंचेंगे। इसके देखते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है।

माउंटेन पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसी (एटीएस) की टीम को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सिक्योरिटी में लगाया गया है। सोमवार को 20 कांस्टेबल की SLR से लैस टीम को ग्राउंड की सिक्योरिटी में लगा दिया गया है. ग्राउंड और आस पास का एरिया थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी में रहेगा। इनर कार्डेन में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। पब्लिक की तरह चौतरफा सिविल ड्रेस में खुफिया वालों का पहरा रहेगा।

ग्राउंड को चारों ओर से SLR (सेल्फ लोडिंग रायफल) के साथ 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रैक्टिस पिच समेत 4 पिचों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ग्राउंड और ग्रीन पार्क की बाउंड्री के बीच का एरिया स्पेशल सेल के पुलिस कर्मियों की कस्टडी में रहेगा। अगर सुपर आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ये ग्रीन पार्क के चारों और का एरिया है। यहां माउंटेन पुलिस की पेट्रोलिंग होगी।

एयरपोर्ट से होटल तक बनेगा कॉरिडोर कानपुर में मंगलवार को खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क तक पहुंचाने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है। एयरपोर्ट से विशेष बस से खिलाड़ियों को होटल तक लाया जाएगा। इसके लिए पूरे रूट पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। खिलाड़ियों के आने-जाने के दौरान ट्रैफिक रोककर उनके वाहन को पास कराया जाएगा। खिलाड़ियों की बस के आगे और पीछे भारी पुलिस फोर्स रहेगा।

टीम की सुरक्षा में 2 IPS तैनात दोनों टीमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 2 IPS अधिकारियों की होगी जो दूसरे जिलों से मैच ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। कोई भी बाहरी व्यक्ति खिलाड़ियों तक पहुंच ही नहीं सकेगा। हालांकि लैंडमार्क और विजय विला होटल में एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के साथ खुफिया के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

इन दो आईपीएस अधिकारियों के पास खिलाडिय़ों के कमरे के बाहर की लॉबी का भी एक्सेस रहेगा, जिससे इधर आने जाने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस के सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है। सोमवार देर शाम हुई ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी चार्ज समझा दिया गया है।

4 हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मैच को देखते हुए करीब 4 हजार पुलिस कर्मी स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के होटल तक ड्यूटी में लगाया गया है। स्टेडियम और होटल को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर और जोन में अफसरों को निगरानी में लगाया गया है। इससे कि किसी भी पुलिस कर्मी से चूक नहीं हो सके।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
Advt.